नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में ई-रिक्शा चुराकर भागने वाले बदमाश को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी(DPCC) के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया. अनिल चौधरी ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे वह अपनी गाड़ी से कल्याणपुरी थाने के पास से जा रहे थे. तभी उनकी नजर ई-रिक्शा के पीछे चोर-चोर चिल्लाते हुए दौड़ते एक शख्स पर पड़ी. वैसे ही उन्होंने फौरन ई-रिक्शा का पीछा किया और चोर को पकड़ लिया.
चौधरी ने बताया कि ई-रिक्शा चोरी की वारदात को थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था का क्या हाल है. ई-रिक्शा चालक सड़क किनारे रिक्शा पार्क कर सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी मौका देखकर मास्टर की से ई रिक्शा लेकर बदमाश भागने लगा. अनिल चौधरी ने आरोप लगाया है कि चोर को पकड़ने की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने आने में काफी वक्त लगाया.
-
दिल्ली में अपराध की घटनाओं में लगातार इजाफ़ा हो रहा है. दिन दहाड़े लूटपाट, छीना झपटी की घटना आम होती जा रही है.
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) November 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
युवा बेरोजगारी से त्रस्त हो कर अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं.
आज मैंने इ रिक्शा लेकर भाग रहे चोर को पकड़ा.बगल में ठेका है लेकिन कोई पुलिस नहीं. @ArvindKejriwal @CPDelhi pic.twitter.com/lYmkOqp5WF
">दिल्ली में अपराध की घटनाओं में लगातार इजाफ़ा हो रहा है. दिन दहाड़े लूटपाट, छीना झपटी की घटना आम होती जा रही है.
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) November 1, 2020
युवा बेरोजगारी से त्रस्त हो कर अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं.
आज मैंने इ रिक्शा लेकर भाग रहे चोर को पकड़ा.बगल में ठेका है लेकिन कोई पुलिस नहीं. @ArvindKejriwal @CPDelhi pic.twitter.com/lYmkOqp5WFदिल्ली में अपराध की घटनाओं में लगातार इजाफ़ा हो रहा है. दिन दहाड़े लूटपाट, छीना झपटी की घटना आम होती जा रही है.
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) November 1, 2020
युवा बेरोजगारी से त्रस्त हो कर अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं.
आज मैंने इ रिक्शा लेकर भाग रहे चोर को पकड़ा.बगल में ठेका है लेकिन कोई पुलिस नहीं. @ArvindKejriwal @CPDelhi pic.twitter.com/lYmkOqp5WF