ETV Bharat / state

Delhi Encounter: स्पेशल सेल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े दो बदमाश

author img

By

Published : Jul 13, 2023, 6:53 AM IST

दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में बीती रात स्पेशल स्टाफ के साथ दो बदमाशों की मुठभेड़ हुई. जिसमें दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं. दोनों वेलकम इलाके में हुए डबल मर्डर के मुख्य आरोपी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में हुए डबल मर्डर में शामिल दो बदमाशों के साथ स्पेशल स्टाफ के साथ ज्योति नगर इलाके में बीती रात मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं. दोनों ही बदमाशों को पैर में गोली लगी है. उन्हें लाल जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बदमाशों के पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहबाज उर्फ शिबू और मिस्बाह के तौर पर हुई है. दोनों जाफराबाद के रहने वाले हैं.

डीसीपी ने बताया कि बीते मंगलवार को तड़के बबलू और प्रदीप नाम के दो युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दोहरे हत्याकांड की जांच कर रही स्पेशल स्टाफ की टीम को बुधवार रात सूचना मिली कि हत्याकांड में शामिल दो बदमाश ज्योति नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलेज के पास आने वाले हैं. सूचना मिलते ही स्पेशल स्टाफ की टीम ने ट्रैप लगाया. जैसे ही स्कूटी से दोनों बदमाश वहां पहुंचे तो स्पेशल स्टाफ की टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में स्पेशल स्टाफ की टीम ने भी गोली चलाई. जिससे गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: वेलकम इलाके में दो लोगों की गोली मारकर हत्या

डीसीपी ने बताया कि वेलकम इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड की जांच के दौरान शाहबाज और मिस्बाह की पहचान मुख्य आरोपी के रूप में की गई थी. शहबाज के खिलाफ हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह पिछले महीने जमानत पर बाहर आया था. मिस्बाह के खिलाफ हत्या के एक मामले दर्ज है. दोनों आरोपियों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इलाज के बाद पूछताछ की जाएगी. इसके बाद साफ हो पाएगा कि उन्होंने बबलू और प्रदीप की हत्या क्यों की थी. हालाकी बबलू के खिलाफ भी कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज है. इससे आशंका है कि गैंगवार की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया हो.

ये भी पढ़ें : Delhi Crime: पैरोल पर फरार अपराधी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, मर्डर केस में मिल चुकी है उम्रकैद की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.