ETV Bharat / state

दिल्ली: बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलकर लाखों की चीटिंग, आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2023, 10:30 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली पुलिस की टीम ने चीटिंग के मामले में मास्टरमांइड समते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल तीन मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और 8 लाख 50 हजार नकदी बरामद हुआ है.

लाखों की चीटिंग, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: शाहदरा की साइबर पुलिस टीम ने दिल्ली और पंजाब के अलग-अलग इलाके से तीन छात्र को चीटिंग के आरोप में गिरफ्तार किया. यह तीनों लोगों के बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलकर अकाउंट से पैसे निकाल लिया करते थे. आरोपितों की पहचान करावल नगर निवासी ऋतिक पांचाल, पंजाब के लुधियाना निवासी राहुल पांचाल और धीरज कुमार के तौर पर हुई है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि चौदह अगस्त को शाहदरा, रामनगर निवासी अभिषेक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने फोन में अपनी मां के एक्सिस बैंक खाते का उपयोग कर रहा था. 14 जून को, जब एक्सिस बैंक ऐप काम नहीं कर रहा था, तो उन्होंने सोचा कि कुछ नेटवर्क समस्या होगी. 15 जून को जब उन्होंने ऐप फिर से खोला, तो उन्हें उस ऐप को फिर से खोलने के लिए अपने सभी बैंक विवरण भरने पड़े, तब उन्होंने पाया कि उनके बैंक खाते से कुल 25,05,000 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी. जब उन्होंने बैंक जाकर पता किया, तो पाया कि किसी ने उनका मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट किया था और पैसे ट्रांसफर कर लिया.

डीसीपी ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसआई रितु के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने घटना के बारे में जानकारी एकत्र की, लेनदेन, कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया. संदिग्धों की पहचान करने के लिए अन्य तकनीकी जांच की. फिर क्या 24 अगस्त को पंजाब के लुधियाना में छापा मारकर, राहुल पांचाल नामक एक आरोपी को पकड़ लिया.

पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों से पूछताछ के बाद आरोपी ऋतिक पांचाल जिसने साजिश रची और शिकायतकर्ता का गोपनीय डेटा प्राप्त किया उसे भी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ऋतिक ग्रेजुएशन कर रहा है ,जबकि राहुल पंचाल मैकनिकल में डिप्लोमा है और धीरज कुमार ग्रेजुएट है.

ये भी पढ़ें:

  1. Cyber Security: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे साइबर ठग, ये सावधानी बरतें
  2. नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 84 लोग गिरफ्तार
  3. Crime In NCR: पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर प्रोसेस एसोसिएट से 50 लाख की ठगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.