ETV Bharat / state

पाकिस्तान की जीत के जश्न को लेकर मारपीट के दावे को पुलिस ने किया खारिज

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:41 AM IST

पाकिस्तान के जीत का जश्न मनाने का विरोध करने पर मारपीट का दावा करने वाली वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने सभी दावों को खारिज कर दिया है. पुलिस ने इसे पड़ोसियों का झगड़ा बताया है.

viral video
viral video

नई दिल्ली: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के जीत का जश्न मनाने के विरोध में मारपीट की गई है. इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने कहा है कि पड़ोसियों के झगड़े को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है. झगड़ा कबूतरबाजी को लेकर हुआ था, पाकिस्तान के जीत के जश्न वाली बात गलत है.

दरअसल, सीलमपुर के रहने वाले दो सगे भाइयों के साथ बुधवार सुबह मारपीट हुई. गंभीर हालत में दीपक और उसके भाई नवीन को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: विभाग की साख गिराने में लगे पुलिसकर्मी! बीते दो महीने में नौ के खिलाफ जबरन वसूली का केस दर्ज

पीड़ित भाइयों का आरोप है कि आरोपी टी-20 मैच में पाकिस्तानी टीम की जीत का जश्न मना रहे थे, उन्होंने विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया. वहीं, जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि कबूतरबाजी को लेकर झगड़ा हुआ था. सोशल मीडिया पर इस मामले काे कोई दूसरा रंग देने का प्रयास न करें.

ये भी पढ़ें: लाजपतनगर में वाहन चाेरी के आराेप में कार मैकेनिक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, दीपक अपने परिवार के साथ सीलमपुर में रहते हैं. उनके पड़ोस में रफीक परिवार का साथ रहता है. बुधवार सुबह रफीक के बेटे समीर का दीपक के भाई नवीन से झगड़ा हो गया. पहले कहासुनी हुई और उसके बाद बात मारपीट तक जा पहुंची. आरोप है कि आशु ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी. इस मामले में समीर और उसके पिता रफीक को गिरफ्तार कर लिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.