ETV Bharat / state

PUBG के नाम पर लोगों से ठगे 88 हजार, आरोपी BA के छात्र

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 7:52 AM IST

delhi news
साइबर क्रिमिनल सक्रिय

दिल्ली पुलिस ने पबजी गेम उपलब्ध कराने के बहाने लोगों से कथित तौर पर ठगी करने के आरोप में दो छात्रों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत इलाके के निवासी बंटी और सागर (21) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों बीए के छात्र हैं.

नई दिल्ली: देशभर में कई ऐसे साइबर क्रिमिनल सक्रिय हैं, जो पब्जी गेम की आईडी बेचे जाने के नाम पर किशोरों को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसे ही एक गैंग का भंडाफोड़ शाहदरा जिला की साइबर पुलिस ने किया है. साइबर पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले दो बीए के छात्र को गिरफ्तार किया है, जो पब्जी गेम के वीडियो आईडी सस्ते में बेचे जाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे.

डीसीपी आर सत्य सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 21 वर्षीय बंटी और सागर के तौर पर हुई है. दोनों सोनीपत के निजामपुर माजरा के रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि 17 साल के एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे यूट्यूब पर एक वीडियो मिला, जिसमें 30 प्रतिशत की छूट पर पब्जी गेम की वीडियो आईडी उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा था.

किशोर ने कहा कि वह झांसे में आ गया और दिए गए मेल आईडी पर उसने अपना फोन नंबर भेजकर वीडियो आईडी को खरीदने की इच्छा जताई. नंबर शेयर करते ही उसके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया और उसने बताया कि अगर वह पब्जी आईडी खरीदता है तो वह उसे एक लाख तक की कीमत पर दूसरों से बेच सकता है. जिससे उसको बहुत फायदा होगा. कॉल करने वाले व्यक्ति ने पबजी आईडी का ऑफर का झांसा दिया और शिकायतकर्ता ने विभिन्न लेनदेन के माध्यम से 88,800 रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी.

ये भी पढ़ें : मंडावलीः पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या की, तसल्ली होने तक शव को पैर से मारती रही

शिकायत मिलते ही इस मामले की जांच साइबर पुलिस की टीम ने शुरू की. शुरुआती जांच में पता चला कि ठगी का नेटवर्क हरियाणा में सक्रिय है और इस गैंग में कई लोग शामिल हैं. जांच के दौरान जिले की साइबर सेल की टीम ने बंटी के कथित मोबाइल नंबर की डिटेल का विश्लेषण किया. इससे पता चला कि खाते में रकम आने के बाद बंटी ने तुरंत ही दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर लिए थे. पुलिस ने बैंक अकाउंट और फोन कॉल का डिटेल खंडालकर सोनीपत से दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.