दिल्ली पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 1:05 PM IST

delhi crime news

शाहदरा जिला की साइबर पुलिस ने ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शिक्षा औप पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था. फिलहाल पुिलस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

नई दिल्ली : पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का शाहदरा जिला की साइबर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर निवासी चंदर के तौर पर हुई है.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि फर्श बाजार थाना अंतर्गत विश्वास नगर में रहने वाले दीपक अग्रवाल ने 1 दिसंबर 2022 को शिकायत दर्ज कराई थी कि लोन दिलाने के बहाने उनके साथ 26 लाख रुपए की ठगी हुई है. उसकी शिकायत पर साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए एसीपी संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार, इंस्पेक्टर अवदेश, एएसआई राखी, हेड कॉन्स्टेबल दीपक, हेड कॉन्स्टेबल राजदीप, हेड काॉन्स्टेबल विकास को शामिल किया गया.

जांच के दौरान पुलिस ने शिकायतकर्ता के दो खातों का विवरण प्राप्त किया और यह पाया कि धोखाधड़ी के सभी पैसे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. तकनीकी जांच के बाद आरोपी चंदर को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से ठगी में इस्तेमाल किया गया लैपटॉप, एक डेबिट कार्ड और तीन डोंगल बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें : मंगोलपुरी के गैंबलिंग अड्डे पर स्पेशल स्टाफ ने मारा छापा, 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह शिक्षा या पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता था. उसने बताया कि वह लोन दिलाने के नाम पर अलग-अलग फीस के बहाने पीड़ित से पैसे की ठगी करता और उसके बाद उससे संपर्क खत्म कर देता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता लगा रही है इस गैंग में और कौन कौन शामिल है और इस गैंग ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 3400 क्वार्टर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा से ला रहा था शराब की खेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.