ETV Bharat / state

दिल्ली जल बोर्ड उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने तुर्कमान गेट का किया दौरा, सुनी लोगों की समस्याएं

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 9:16 AM IST

आप विधायक सौरभ भारद्वाज लोगों की पानी से जुड़ी शिकायतों के चलते मंगलवार को तुर्कमान गेट (Saurabh Bhardwaj visited Turkman Gate) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इन्हें जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए.

Breaking News

नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पानी से जुड़ी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को अधिकारियों के साथ पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके का दौरा (Saurabh Bhardwaj visited Turkman Gate) किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के स्थानीय पार्षद मोहम्मद इकबाल भी उनके साथ रहे. उन्होंने स्थानीय लोगों के घर जाकर उनकी पानी से जुड़ी समस्याएं जानीं और नल में आने वाले पानी का खुद ही निरीक्षण किया. लोगों ने उन्हें बताया कि इलाके में कई बार गंदे पानी की सप्लाई की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

लोगों से मिली शिकायतों के आधार पर आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों को पानी के सैंपल लेने के निर्देश दिए, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके से ही कई जगह पानी के सैंपल इकट्ठा किए और जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा. इस जांच का मकसद यह पता लगाना है कि क्षेत्र में किस तरह के पानी की सप्लाई हो रही है.

इतना ही नहीं, आप विधायक को स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में सीवर जाम की समस्या से भी अवगत कराया. इसपर उन्होंने सीवर के ढक्कन खुलवाकर निरीक्षण किया और मौके पर ही अधिकारियों को सीवेज से जुड़ी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. लोगों ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में पानी की आपूर्ति कम हो रही है. इस समस्या को जानने के बाद सौरभ भारद्वाज ने समस्या का निस्तारण करने और क्षेत्र में जल आपूर्ति बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-जानबूझकर रोका गया मोहल्ला क्लीनिक का बजट,एक पैटर्न के तहत रोके जा रहे दिल्ली सरकार के काम : आप

बता दें कि हाल ही में हुए एमसीडी चुनाव के बाद नेताओं के तेवर बदले नजर आ रहे हैं और वे लोगों की समस्याओं को हल कराने के लिए सीधा जनता के बीच पहुंच रहे हैं, जो कि एक अच्छा संकेत है. इससे पहले कर्मपुरा वार्ड के पार्षद, अपने क्षेत्र में सफाई की समस्या का जाएजा लेने पहुंचे थे, जिसके दौरान उन्होंने खुद भी फावड़ा चलाया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: कर्मपुरा वार्ड पार्षद ने क्षेत्र में सफाई के लिए उठाया फावड़ा, रघुवीर नगर पार्षद भी पीछे नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.