ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन ड्राइव का कांग्रेस ने किया विरोध, की नारेबाजी

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 6:48 PM IST

दिल्ली सहित पूरे देश में वैक्सीनेशन जारी है. कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में भी दिल्ली सरकार और मैक्स हेल्थकेयर ने संयुक्त रूप से वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की है. इस ड्राइव का कांग्रेस ने विरोध किया है.

delhi-congress-opposed-the-vaccination-drive-held-at-commonwealth-village
वैक्सीनेशन ड्राइव का कांग्रेस ने किया विरोध

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में दिल्ली सरकार और मैक्स हेल्थकेयर ने संयुक्त रूप से वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की है. इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से राज्यों को वितरित किए गए वैक्सीन डोज को सार्वजनिक करने की मांग की. सिसोदिया और दिल्ली के और वैक्सीन डोज की भी मांग की है.

वैक्सीनेशन ड्राइव का कांग्रेस ने किया विरोध.

इस बीच दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान चौधरी और उनके समर्थकों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.अनिल चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि अगर केंद्र वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराता है तो दिल्ली सरकार खुद वैक्सीन खरीद कर दिल्ली की आम जनता को मुफ्त में उपलब्ध कराएगी.

अनिल चौधरी ने कहा कि सरकारी वैक्सीनेशन केंद्र बंद पड़े हैं. वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में वैक्सीन के नाम पर लूट मची हुई है. प्रति वैक्सीन की डोज पर 2 से 3000 आम जनता से वसूले जा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक, कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शन की अनुमति की जगह कहीं और बताई गई थी, लेकिन कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी अपने समर्थकों के साथ वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंच गए, जिसके लिए उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-CBSE : बढ़ी तारीख, अब 28 जून तक होगा 12वीं कक्षा का मूल्यांकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.