ETV Bharat / state

दिल्ली का आनंद विहार बना प्रदूषण का हॉटस्पॉट, सरकार कर रही विशेष इंतजाम

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 9:18 PM IST

दिल्ली के आनंद विहार इलाके में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. यह इलाका दिल्ली की सबसे प्रदूषित क्षेत्रों में से एक है. आनंद विहार बस अड्डे पर दिल्ली सरकार की तरफ दो एंटी स्मोक गन तैनात किया गया है, जिससे लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

delhi news
आनंद विहार वायु प्रदूषण

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution in Delhi) खतरनाक स्तर पर है. दिवाली के बाद दिल्ली की हवा और भी जहरीली हो गई है. प्रदूषण के स्तर को नियंत्रण करने के लिए दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की तरफ से प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली के यमुना पार में आनंद विहार वायु प्रदूषण को लेकर हॉटस्पॉट (Anand Vihar Becomes Pollution Hotspot) बन गया है, आनंद विहार इलाका दिल्ली की सबसे प्रदूषित क्षेत्रों में से एक है. आनंद विहार इलाके में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह आनंद विहार बस अड्डा, दिल्ली से सटा कौशांबी बस अड्डा और साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया है.

वायु प्रदूषण के मद्देनजर आनंद विहार इलाके में प्रदूषण को नियंत्रित (Pollution Controle In Anand Vihar) करने के लिए क्या कुछ उपाय किया जा रहा है. इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम आनंद विहार बस अड्डे के आसपास का जायजा लिया.

आनंद विहार बस अड्डे पर दिल्ली सरकार की तरफ दो एंटी स्मोक गन तैनात किया गया है, जिससे लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही दिल्ली नगर निगम की स्प्रिंकलर मशीन से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. सड़कों पर जमा धूल को साफ किया जा रहा है. साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा गया है. बस अड्डे के आसपास जाम नहीं लगे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से विशेष इंतजाम किया गया है. आनंद विहार इलाके में विशेष तौर पर निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है, जहां पर भी रोड़ी बदरी रखा हुआ है उसे पूरी तरीके से ढक दिया गया है.

आनंद विहार वायु प्रदूषण

ये भी पढ़ें : दिवाली के बाद थोड़ी राहत, दिल्ली के प्रदूषण में रिकॉर्ड गिरावट, पर अभी खतरा टला नहीं


निगम अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली नगर निगम अपने पूरे संसाधन के साथ प्रदूषण को नियंत्रित करने में जुटा है. आनंद विहार के अलावा अन्य जगहों पर भी स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. सड़कों पर जमे धूल को भी साफ किया जा रहा है.

अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली नगर निगम अपने पूरे संसाधन के साथ प्रदूषण को नियंत्रित करने में जुटा है. आनंद विहार के अलावा अन्य जगहों पर भी स्प्रिंकलर मशीन से पानी का छिड़काव किया जा रहा है. सड़कों पर जमा धूल को साफ किया जा रहा है.

delhi news
आनंद विहार वायु प्रदूषण

ये भी पढ़ें : 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम को बंद करवाने के मामले में टीटीई की सचिव को कारण बताओ नोटिस


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.