ETV Bharat / state

Man Found Dead in Car: अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार में मिली लाश, होली के दिन घर से झगड़ा कर निकला था मृतक

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 6:44 AM IST

Updated : Mar 10, 2023, 7:01 AM IST

राजधानी में अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार में लाश मिलने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान संतोष ठाकुर के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वह होली के दिन घर से झगड़ा कर के निकला था और तब से घर नहीं लौटा था.

Dead body found in car parked outside apartment
Dead body found in car parked outside apartment

कार में मिली व्यक्ति की लाश

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके के जय अंबे अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार में एक शख्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 49 वर्षीय संतोष ठाकुर के रूप में हुई है जो जय अंबे अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहता था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7:00 बजे बच्चे सोसाइटी के बाहर खेल रहे थे. उन्होंने देखा कि अपार्टमेंट के बाहर खड़ी एक स्विफ्ट डिजायर कार की ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है और उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है. साथ ही कार का गेट भी लॉक था.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पता लगाकर पुलिस की टीम संतोष ठाकुर के घर पहुंची और घर में रखी दूसरी चाबी से कार का दरवाजा खोला. जांच करने पर संतोष मृत पाया गया. पूर्वी दिल्ली डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि मौके का क्राइम टीम और एसएफएल की टीम से निरीक्षण कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-One Died in Road Accident: दिल्ली में तेज रफ्तार ने फिर बरपाया कहर, एक युवक की हुई मौत

जांच में पाया गया कि मृतक के शरीर पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं थे. उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह शराब पीने का आदी था और होली के दिन सुबह अपनी पत्नी और बेटियों के साथ झगड़ा कर घर से निकल गया था. इसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं था. मृतक की कार से इस्तेमाल की गई शराब की बोतल भी मिली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद ही यह साफ हो पाएगा कि संतोष ठाकुर की मौत कैसे हुई.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: सामने आई दंपती की मौत की वजह, गीजर से गैस लीक होने से हुई मौत

Last Updated : Mar 10, 2023, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.