ट्यूशन से लौट रही छात्रा को राहुल नाम बता कर होटल में ले गया दानिश, पकड़ा गया तो खुला राज

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 6:19 PM IST

D

गाजियाबाद में एक लड़की ट्यूशन पढ़कर घर जा रही थी तो रास्ता भटक गई. इसके बाद उसे एक युवक मिला, जिसने उसे अपना नाम राहुल बताकर होटल ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ की. लड़की ने शोर मचाया तो वहां से भाग गया. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो पता चला की उसका असली नाम दानिश है. इसके बाद आगे की पूछताछ में उसने और भी चौंकाने वाले खुलासे किए.

एसीपी पूनम मिश्रा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक लड़की ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौटते समय रास्ता भटक गई. इसके बाद उसे एक युवक मिला जिसने उसे खुद का नाम राहुल देव बताया. आरोप है कि वह युवक उस छात्रा को एक होटल में ले गया और छेड़छाड़ की. शोर मचाने पर भाग गया. बाद में पुलिस ने उसे पकड़ा तो आरोपी की असली पहचान उजागर हुई. आरोपी का नाम राहुल नहीं, बल्कि दानिश था. पुलिस ने दानिश को जब गिरफ्तार किया तो उसके बारे में चौंकाने वाली जानकारियां मिली. इसके बाद दानिश के गैंग को भी पकड़ लिया गया. यह मामला काफी संगीन है. पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक, 14 जनवरी को रात 9 बजे एक छात्रा ट्यूशन से वापस लौट रही थी और रास्ता भटक गई थी. उसने एक अनजान व्यक्ति से रास्ता पूछा. उसने अपना नाम राहुल देव बताया और घर पहुंचाने के नाम पर बहला-फुसलाकर वह छात्रा को स्कूटी पर बैठा कर घुमाता रहा और बाद में उसे होटल में ले गया, जहां छेड़खानी की. लड़की ने शोर मचा दिया, जिसके बाद भाग गया. हालांकि, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

5 फर्जी आधार कार्ड के साथ 10 ATM कार्ड बरामद

पूछताछ में पता चला कि उसका नाम राहुल देव की जगह दानिश है, जो शालीमार गार्डन इलाके का रहने वाला है. पूछताछ में बताया कि वह लड़की को बहला-फुसलाकर राजेंद्र नगर के होटल में ले गया था. आगे पूछताछ की तो पता चला कि दानिश फर्जी दस्तावेजों के जरिए अलग-अलग पहचान वाली जिंदगी जीता है. उसके पास कई फर्जी आधार कार्ड है. उसके पास पांच आधार कार्ड और चार पैन कार्ड मिले हैं. साथ ही उसके पास से 10 एटीएम भी बरामद हुए हैं, जिस पर अलग-अलग नाम है. मगर फोटो दानिश की लगी है. इन दस्तावेजों के आधार पर वह कई बैंकों को चूना भी लगा चुका है. फर्जी नाम से वह लोन भी ले चुका है और इसमें उसके कई साथी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी भी पुलिस ने कर ली है. पुलिस को शक है कि इस गैंग में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

एसीपी पूनम मिश्रा का कहना है कि एक लड़की ने थाने को सूचना दी थी कि जब वह ट्यूशन पढ़कर घर जा रही थी तो रास्ता भटक गई. इसके बाद उसे एक युवक मिला था. आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसके पास से कई फर्जी आधार कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.

फर्जी बैंक अकाउंट से फाइनेंस करता था दो पहिया वाहन

आरोपी फर्जी दस्तावेज और नाम पते के आधार पर साहिबाबाद में रह रहा था. आरोपी के बारे में पता चला कि वह फर्जी दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैंक अकाउंट खुलवा लेता है. इन अकाउंट में वह दो पहिया वाहन भी फाइनेंस करा लेता है. आरोपी की निशानदेही पर उसके अन्य आरोपी भी पकड़े गए, जिनके नाम अमित, विकास और नाजिम है. इन सभी से छह दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं. इसके अलावा आधार कार्ड बनाने की डिवाइस और कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. पुलिस को शक है कि आधार कार्ड बनाने वाले डिवाइस के जरिए इन्होंने कोई अन्य अपराध भी किया है, जिस पर जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Cyber Fraud: दिल्ली में बढ़ा साइबर अपराध, 1 साल में 14 सौ से अधिक शिकायतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.