ETV Bharat / state

Noida: कमांडेंट को झांसा देकर साइबर अपराधियों ने 75 हजार रुपये ठगे, मुकदमा दर्ज

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 27, 2023, 9:34 PM IST

नोएडा में साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को दो थानों मे तीन लोगों ने साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है. एक कमांडेंट को जाल में फंसाकर साइबर अपराधियों ने 75 हजार रुपये की ठगी कर ली. वहीं रिटायर्ड डीआईजी के खाते से साइबर ठगों ने पैसे निकाल लिए. इसके साथ ही एक व्यक्ति से पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर 3 लाख 75 हजार रुपए की ठगी कर ली गई. तीनों ही मामलों मे पीड़ितों ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 25 में रहने वाले एक कमांडेंट को अपने जाल में फंसा कर अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे 75 हजार रुपए की ठगी कर ली. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि सेक्टर 25 में रहने वाले कमांडेंट नरेश कुमार ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ दिन पूर्व उनके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई.

फोन करने वाले ने कहा कि उनकी बहन का एक्सीडेंट हो गया है, तथा वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. मेडिकल इमरजेंसी और बहन का उपचार कराने के नाम पर ठग ने उनसे अपने खाते में 75 हजार रुपये लिए. बाद में उन्हें पता चला कि वह साइबर ठगी के शिकार हुए हैं.

वहीं नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 48 में रहने वाले एक रिटायर्ड आईजी रतन लाल शर्मा के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 99 हजार 999 रुपये निकाल लिए. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना सेक्टर 49 के प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर शुक्रवार को घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर 3 लाख 75 हजार की ठगी

नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 47 में रहने वाले एक व्यक्ति को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर अज्ञात साइबर ठग ने उसके खाते से 3 लाख 75 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिया. थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक संदीप चौधरी ने बताया कि सेक्टर 47 में रहने वाले धीरज सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ दिन पहले उन्हें एक मैसेज आया. मैसेज करने वालों ने पार्ट टाइम जॉब का प्रलोभन दिया. आरोपियों ने कहा कि अगर वह टेलीग्राम एप से जुड़कर कुछ इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो उन्हें मोटी रकम की कमाई हो सकती है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित को शुरुआती दौर में आरोपियों ने कुछ फायदा दिया तथा धीरे-धीरे अपने जाल में फंसा कर उनसे अपने खाते में 3 लाख 75 हजार रुपये डलवा लिए.

ये भी पढ़ें: Cyber Crime in Delhi: साइबर ठगों ने जीना किया दुश्वार, 1930 पर रोजाना आ रही दर्जनों शिकायत, ये सावधानी बरतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.