ETV Bharat / state

भजनपुरा में बदमाशों ने डॉक्टर से मांगी 5 लाख की रंगदारी, CCTV फुटेज के आधार पर 5 आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 3:08 PM IST

Bhajanpura extortion case 5 accused arrested: दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके के भजनपुरा में बदमाशों ने डॉक्टर के क्लिनिक में घुसकर पिस्तौल दिखाकर 5 लाख की फिरौती मांगी. बदमाशों ने डॉक्टर से हाथापाई करते हुए रकम नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी और फरार हो गए.

बदमाशों ने डॉक्टर से मांगी 5 लाख की रंगदारी
बदमाशों ने डॉक्टर से मांगी 5 लाख की रंगदारी

बदमाशों ने डॉक्टर से मांगी 5 लाख की रंगदारी

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मरीज बनकर पहुंचे बदमाशों ने डॉक्टर से हथियारों के बल पर रंगदारी मांगी.और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए . पूरी वारदात डॉक्टर के यहांं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई .जिसके आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर एक नाबालिग सहित 5 बदमाशों को पकड़ लिया है.

उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने रविवार सुबह बताया कि नदीम अहमद भजनपुरा थाना क्षेत्र के नार्थ गोंडा में सिटी क्लिनिक नाम से क्लीनिक चलाते हैं.शुक्रवार रात तकरीबन 11:30 बजे वह क्लीनिक पर बैठे थे. तभी कुछ बदमाश मरीज बनकर क्लीनिक में पहुंचे और उन्होंने नदीम अहमद के साथ हाथापाई करते हुए उनपर पर पिस्तौल तानकर 5 लख रुपए की डिमांड की.और पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें :चोरी पकड़े जाने पर पिटाई से नाराज आरोपी ने ने किया हत्या का प्रयास, साथी सहित गिरफ्तार

डॉ.नदीम अहमद ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही भजनपुरा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. नदीम अहमद की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए एएटीएस की टीम को लगाया गया.क्लीनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया.जिसमें बदमाश मास्क लगाए नजर आ रहे थे, लेकिन कई बदमाशों का चेहरा कई जगह साफ नजर आ रहा था.जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान हो गई.

डीसीपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुभाष मोहल्ला के रहने वाले 18 वर्षीय हैदर अली, 18 वर्षीय फैसल पठानी 19 वर्षीय साकिब और 23 वर्षीय मोहम्मद जैम को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उनके एक नाबालिग साथी को भी हिरासत में लिया गया है.डीसीपी ने बताया कि इस मामले में दो और बदमाश बड़ा साहिल और छोटा साहिल भी शामिल है . जिसकी तलाश की जा रही है.

डीसीपी ने बताया कि इस मामले का मास्टरमाइंड मोहम्मद जैम है जो इलाके में स्क्रैप डीलर के रूप में काम करता है उसी ने डॉक्टर से रंगदारी मांगने की साजिश रची थी . ज्यादातर आरोपी आदतन अपराधी है .उनके खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है.

ये भी पढ़ें :कारोबारी के घर से साढ़े 17 लाख रूपय चुराने वाला नौकर यूपी के हाथरस से गिरफ्तार

Last Updated : Dec 3, 2023, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.