ETV Bharat / state

Ghaziabad: क्राइम ब्रांच ने बिहार में अवैध शराब सप्लाई के रैकेट से जुड़े आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 31, 2023, 5:53 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार में अवैध शराब सप्लाई के रैकेट से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 475 पेटी शराब बरामद हुई है जिसकी कीमत लगबघ 30 लाख रुपये है.

Etv Bharat
Etv Bharat

क्राइम ब्रांच के एडीसीपी सच्चिदानंद राय

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बिहार में शराब सप्लाई करने वाले गैंग के दसवीं पास आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 30 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. शराब एक कैंटर में भरकर ले जाई जा रही थी जिसे गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया. कैंटर में 475 पेटी शराब भरी हुई थी. पुलिस ने मामले में चौंकाने वाला खुलासा भी किया है जो चुनाव से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एएटीएस ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर को दबोचा, 2500 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

क्राइम ब्रांच ने ज्ञानेंद्र नाम के एक आरोपी को पकड़ा है जिसने पूछताछ में बताया कि वह बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले राहुल और मुकेश के संपर्क में था. पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में शराब को एकत्रित करके रखा जाता है और वहां से बिहार में सप्लाई किया जाता है. बिहार में शराबबंदी है इसलिए वहां पर अवैध शराब से मोटा मुनाफा कमाया जाता है. पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. ज्ञानेंद्र एक ट्रक ड्राइवर है जो महज दसवीं पास है. जल्द अमीर बनने के लिए वह इस लालच में आ गया था.

क्राइम ब्रांच के एडीसीपी सच्चिदानंद राय का कहना है कि अवैध शराब के बारे में आगे की जानकारी की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि किसी चुनाव को प्रभावित करने के लिए तो इस शराब को नहीं ले जाया जा रहा था. क्राइम ब्रांच का कहना है कि यह एक बड़ी कामयाबी है लेकिन अभी इस गैंग के बाकी सदस्यों को पकड़ना जरूरी है. बिहार पुलिस को भी इस बारे में इन्फॉर्म किया जाएगा. आपको बता दें पुलिस ने कुछ दिन पहले भी मुरादनगर से अवैध शराब का एक जखीरा बरामद किया था.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: हरियाणा से लाकर दिल्ली में करता था अवैध शराब तस्करी, 20 कार्टून के साथ एक आरोपी गिरफ्तार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.