ETV Bharat / state

crime in ghaziabad: गाजियाबाद में आपसी झगड़े में ममेरे भाई ने मारी गोली, पुलिस कर रही मामले की जांच

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 3:18 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद में आपसी विवाद में एक युवक को उसके रिश्तेदारों नें गोली मार दी. विवाद पहले से चला आ रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गाजियाबाद में आपसी विवाद का मामला बताती एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हुए घरेलू विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया. युवक को ममेरे भाई ने गोली मार दी. इस वारदात में उसके साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल थे. घटना मंगलवार सुबह की है. घायल युवक को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मामला गाजियाबाद के वेब सिटी इलाके की है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

पहले से था विवाद: मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि इरशाद नाम के युवक को गोली मार दी गई है. जिसके बाद उसे पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. जांच में पता चला की गोली मारने वाला कोई और नहीं बल्कि इरशाद के मामा का बेटा है. इनके बीच पुराना विवाद चल आ रहा जिसकी वजह से आरोपी ने गोली मारी. पूर्व में दोनों के बीच अच्छे ताल्लुकात थे, लेकिन बाद में यह उसने बीच तनाव हो गया और रिश्ते में नफरत हो गई. पुलिस वारदात में शामिल सभी लोगों की तलाश ले रही है.

ये भी पढ़ें: Crime In NCR: दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली, पैसे को लेकर रंजिश की आशंका

जांच में जुटी पुलिस: गाजियाबाद के एसीपी सलोनी अग्रवाल के मुताबिक मामले में जो तहरीर प्राप्त हुई है, उसके आधार पर आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है. घायल को अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उनकी हालत ठीक है. घायल को पीछे से गोली मारी गई. घायल ने खुद को बचाने के लिए भागने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने पीछे से ही गोली चलाई. मामले में पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है. पुलिस आरोपियों के परिवार से भी पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि पूर्व में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इससे पहले भी एक व्यक्ति जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में पेट्रोल पंप पर कतार से बाहर निकलने को लेकर झगड़ा, तीन लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर किया घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.