ETV Bharat / state

सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने AAP मुख्यालय के पास किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 4:14 PM IST

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय के पास जमकर प्रदर्शन किया. इनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी दो सालों से अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चला रही थी. इसी का नतीजा है कि सत्येंद्र जैन और सिसोदिया जैसे लोग अभी जेल में हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार

नई दिल्लीः मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद विपक्षी पार्टियां अब अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रही है. बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया और पोस्टर-बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. कांग्रेस पार्टी दो सालों से अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चला रही थी. उनकी तरफ से लगातार यह साबित किया जा रहा था कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया मास्टरमाइंड है. इन साक्ष्यों को लेकर हम पुलिस, सीबीआई और उपराज्यपाल के पास गए. इसके साथ ही दिल्ली में जन जागरण, प्रदर्शन सहित तमाम काम किया और इस सरकार को सोने नहीं दिया. इसी का नतीजा है कि हमने जिन भी अधिकारियों और नेताओं का नाम लिया, वह आज जेल में है.

ये भी पढे़ंः Journey of Manish Sisodia: ऐसा रहा मनीष सिसोदिया का पत्रकार से CBI रिमांड तक का सफर...

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि अफसोस की बात है कि जिस शराब नीति को बनाने में तीसरे मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल थे, उन्हें अरविंद केजरीवाल ने इनाम दे दिया है. उन्हें मनीष सिसोदिया के कई प्रमुख मंत्रालय सौप दिया है. उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत पर डीटीसी बस घोटाले के भी आरोप हैं. इसकी शिकायत भी उनकी तरफ से सीबीआई को दी गई है. इसके बावजूद उन्हें इनाम दिया गया. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में सरकार नहीं बल्कि मजाक चल रहा है. दो मंत्रियों को 28 विभाग दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम में जी20 के गमले चुराने वाला करोड़पति चोर गिरफ्तार, साथी की तलाश में जुटी पुलिस

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.