ETV Bharat / state

गाजियाबाद में छठ पर्व के लिए घाटों पर कराई जा रही सफाई

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 10:53 PM IST

Chhath festival in Ghaziabad
Chhath festival in Ghaziabad

गाजियाबाद में छठ पूजा के लिए 61 स्थान निर्धारित किए गए हैं, जहां नगर निगम द्वारा व्यवस्था की जा रही (Chhath festival in Ghaziabad) है. नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने भी निगम अधिकारियों को छठ पूजा को सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों (Chhath festival in Ghaziabad) पर है. इसी क्रम में गाजियाबाद नगर निगम की टीम महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृत्व में छठ पूजा के लिए चयनित घाटों पर बेहतर व्यवस्था करा रहे हैं. साथ ही यहां कराए जा रहे कार्यों पर लगातार समीक्षा भी की जा रही है.

वहीं, पुरबिया समाज की समितियों द्वारा छठ पर्व की तैयारियों को सफल बनाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग भी किया जा रहा है. वहीं नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने भी हिंडन गाट पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया.

छठ पर्व के लिए घाटों पर कराई जा रही सफाई

बता दें, नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने निगम अधिकारियों को छठ पूजा को सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं. दूसरी ओर श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि हिंडन नदी व अन्य छठ घाट जिनकी सफाई का कार्य कराया गया है, उसको गंदा ना किया जाए और उसकी स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें. इसके अलावा कई स्थानों पर छोटे-छोटे छठ घाट बनाकर पूजा की जाएगी और वहां भी सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की गई है.

इस दौरान पुरबिया जनकल्याण परिषद के पदाधिकारियों द्वारा समीक्षा कार्यक्रम 2022 का भी आयोजन किया गया, जिसमें पंडित राकेश तिवारी द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान भी किया गया. साथ ही उन्होंने गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए, छठ पर्व के लिए चयनित घाटों पर बेहतर व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए अपना विचार भी रखा.

हिंडन छठ घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त सहित एडीएम सिटी विपिन कुमार, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, जोनल प्रभारी एसके राय व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें-छठ पूजा से पहले घाटों की सफाई न होने पर दिल्ली सरकार पर भड़के लोग

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश ने कहा कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आयोजित छठ पर्व को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सभी प्रकार की व्यवस्था करने में जुटा है. इसमें सभी जोनों के अंतर्गत आने वाले छठ घाटों पर अलग-अलग एसएफआई अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. साथ ही सफाई मित्र भी छठ घाटों पर अपना विशेष योगदान दे रहे हैं. इसके अलावा अवकाश के दिनों में भी छठ पर्व को सफल बनाने हेतु रोस्टर के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाही जारी है. इसमें क्षेत्रीय निवासियों के साथ-साथ पार्षदों का विशेष योगदान प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2 दिनों के भीतर तमाम तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.