ETV Bharat / state

Viral Video: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में बच्चे के साथ की गई मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 6:05 PM IST

ग्रेटर नोएडा में सोसाइटी के बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

child assaulted in greater noida society
child assaulted in greater noida society

सोसाइटी के बच्चे के साथ मारपीट

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे को मारा जा रहा है. वहीं एक अन्य इस घटना का वीडियो बना रहा है. पीड़ित के अनुसार 19 अगस्त की है. घटना के बाद पीड़ित बच्चे की परिजनों को दूसरे पक्ष द्वारा फोन करके गाली गलौज और मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी देने का मामला भी सामने आया है. पीड़ित पक्ष ने 21 अगस्त को नामजद तहरीर दी, जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच किए जाने की बात कही है.

बताया गया कि गौर सिटी सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति के बेटे के साथ चार लोगों ने मारपीट की और उनकी वीडियो बनाई. विरोध करने पर उन्होंने बच्चों के पिता को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Road Accident: टेंपो और पिकअप की टक्कर में बेटे की मौत, माता-पिता घायल, हादसे का वीडियो वायरल

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गौर सिटी निवासी व्यक्ति ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा सेंट्रल पार्क में खेल रहा था. इस दौरान वहां पहुंचे अक्षत, अमोहा कटारा, शिवांग और अमित कटारा ने उसके साथ मारपीट की और वीडियो बनाई. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी इस मामले में किसी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Crime In NCR: ड्राइविंग सीख रही महिला ने तीन लोगों पर चढ़ाई कार, फिर बेटी के साथ किया बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.