ETV Bharat / state

murder case: डॉक्टर की हत्या से जुड़ा CCTV फुटेज आया सामने, इस वजह से उतारा गया था मौत के घाट

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 1:10 PM IST

11 फरवरी को गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में अपराधियों ने डॉक्टर शमशाद की खुलेआम हत्या कर दी थी. अब इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिससे हत्या के संबंध में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

गाजियाबाद में डॉक्टर की हत्या मामला
गाजियाबाद में डॉक्टर की हत्या मामला

डॉक्टर की हत्या से जुड़ा CCTV फुटेज आया सामने

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 11 फरवरी को एक डॉक्टर की हत्या हुई थी, अब इस मामले से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि शूटर आते हैं और डॉक्टर की हत्या करने के बाद वह स्कूटी से फरार हो जाते हैं. इस मामले में गुरुवार देर शाम पुलिस ने दोनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी भी इस हत्या का मास्टरमाइंड फरार चल रहा है.

मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है, जहां पर बीती 11 फरवरी को डॉक्टर शमशाद की हत्या कर दी गई थी. शमशाद आयुर्वेद के डॉक्टर थे और इलाके में ही अपना आयुर्वेद का कार्य करते थे. इसी बीच उनके क्लीनिक पर आकर बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी थी.

घटना के बाद लोगों ने शूटर का पीछा किया, लेकिन वह अपने साथी के साथ स्कूटी पर बैठकर फरार हो गया था. यह सीसीटीवी पुलिस को वारदात के कुछ दिन बाद मिला था, जिसे पुलिस ने अब जारी किया है. इस फुटेज के आधार पर गुरुवार देर शाम इन दोनों शूटर्स की गिरफ्तारी कर ली गई है. आरोपी की पहचान उवैश और मोहम्मद उवैश के रूप में हुई है, दोनों मूल रूप से मेरठ के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Drug Peddlers Arrested:दिल्ली में नारकोटिक्स स्क्वाड के हत्थे चढ़ा ड्रग पेडलर, 22 किलो ड्रग्स बरामद

गैर रिश्ता बना डॉक्टर की हत्या की वजह: पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलास किया है. जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी अदनान अपनी पत्नी से कुछ समय से अलग रह रहा था. आरोप है की डॉक्टर शमशाद इस रिश्ते को दोबारा नहीं जुड़ने दे रहे थे. यह बात उसे नागवार गुजरी और उसने चिकन की दुकान पर काम करने वाले उवैश और उसके साथी को 2 लाख रुपए की सुपारी देकर डॉक्टर की हत्या करवा दी. पुलिस के मुताबिक पति और पत्नी के बीच में डॉक्टर शमशाद मध्यस्थ बिंदु थे. फिलहाल पुलिस ने दावा किया है कि जल्द मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Clash Between Police and Miscreants: नोएडा में वांछित लुटेरे और पुलिस के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.