ETV Bharat / state

CBI ने दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर, एएसआई और एक होम गार्ड के जवान को हिरासत में लिया

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 9:22 PM IST

सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में शाहदरा के जीटीबी एन्क्लेव थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर, एक एएसआई और एक होम गार्ड के जवान को हिरासत में लिया है. इन तीनों पर एक आरोपी की जमानत रद्द कराने के एवज में रिश्वत की मांग करने का आरोप था. हालांकि रिश्वत की रकम बरामद नहीं हुई है. जांच एजेंसी तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत मांगने के आरोप में शाहदरा के जीटीबी एन्क्लेव थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर, एक एएसआई और एक होम गार्ड के जवान को हिरासत में लिया है. सीबीआई की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि एक शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया था कि आरोपी हेत राम की जमानत रद्द करने के नाम पर रिश्वत मांगी गई है. हेत राम को पिछले साल जून में दर्ज एफआईआर संख्या 275/22 के मामले में जमानत पर रिहा किया गया था. आरोप है कि जीटीबी एनक्लेव थाने में तैनात इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर शिवचरण मीणा, एएसआई त्रिलोक चंद डबास ने रिश्वत मांगी थी.

इस शिकायत पर बुधवार को दोपहर लगभग साढ़े बजे सीबीआई की टीम ने जीटीबी एन्क्लेव थाने में छापा मारी. सीबीआई की टीम ने आगे की पूछताछ के लिए इंस्पेक्टर शिवचरण मीणा, एएसआई त्रिलोक चंद डबास के साथ होमगार्ड जवान ऋषि को हिरासत में लिया. हालांकि छापेमारी के दौरान रिश्वत की रकम बरामद नहीं हुई है. सीबीआई की टीम ने आसपास के कमरों, गैलरी, गलियारे आदि सहित पुलिस स्टेशन परिसर की तलाशी ली, लेकिन रकम की बरामदी नहीं की जा सकी है. सीबीआई का कहना है कि आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Rain in Delhi: दिल्ली में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश से मिली गर्मी से राहत, 17 उड़ानें हुईं डायवर्ट

बता दें, सीबीआई ने गुरुवार को रिश्वतखोरी सहित अन्य आरोपों में सफदरजंग अस्पताल के एक न्यूरो सर्जन और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पांचों आरोपियों को सीबीआई ने बुधवार शाम को गिरफ्तार किया था. इन पर ऐसा आरोप था कि न्यूरो सर्जन, कुछ निजी व्यक्तियों के साथ मिलकर एक निजी (सर्जिकल) दुकान के मालिक के साथ अवैध गतिविधियों में शामिल था. साथ ही चिकित्सा सलाह देने के लिए पैसे ले रहा था. इसके अलावा अस्पताल में इलाज के संबंध में निर्धारित नियमों को दरकिनार कर मरीजों की सर्जरी भी कर रहा था.

ये भी पढ़ेंः Summons to Rahul Gandhi: 12 अप्रैल को अदालत के सामने सशरीर पेश होना होगा, पटना MP-MLA कोर्ट का समन

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.