ETV Bharat / state

Noida: सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 6:50 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई, जिसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में अहम सुराग मिले हैं, जिससे आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई. नोएडा के थाना सेक्टर 20 में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

नोएडा के थाना सेक्टर 20 के प्रभारी डीपी शुक्ल ने बताया कि नोएडा पुलिस के मीडिया सेल/सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्विटर हैंडल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को इस मामले में अहम सुराग मिला है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के साथ ही साइबर सेल सहित अन्य संसाधनों के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगाई गई है.

जान से मारने की मिली थी धमकीः बता दें, सीएम आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणी कोई नई बात नहीं है. आए दिन उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी जाती है. इसी साल कार्तिक सिंह नाम के युवक ने एक निजी न्यूज चैनल को मेल करके पीएम मोदी और सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी. तब नोएडा पुलिस ने तत्काल केस दर्ज आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया था.

ये भी पढ़ेंः

  1. Threat: PM मोदी और CM योगी को धमकी देने वाले युवक की हुई पहचान, जानिए क्या है पूरा मामला
  2. प्रेमिका से शादी न होने पर प्रेमी ने CM योगी का सिर कलम करने वाले को 2 करोड़ इनाम की घोषणा की थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.