ETV Bharat / state

नोएडा में पैसों के विवाद में पार्टनर ने दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 10:05 AM IST

noida crime news
नोएडा अपराध समाचार

बिजनेस में रुपयों के विवाद को लेकर नोएडा के दादरी में एक पार्टनर ने दूसरे पार्टनर पर मारपीट का आरोप लगया है. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी पीड़ित के साथ गाली-गलौज कर रहा है.

नोएडा में पैसों को लेकर विवाद

नई दिल्ली/ नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र में रुपयों के विवाद में एक पार्टनर ने दूसरे पार्टनर पर गाली-गलौज कर मारपीट व अपहरण का आरोप लगाया है. इस मामले में पीड़ित ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया है. सीसीटीवी फुटेज में उसका पार्टनर उसके साथ मारपीट कर रहा है. वह जबरन गाड़ी में ले जाने के लिए खींच रहा है.

दादरी निवासी सोनू ने पुलिस बताया कि वह 2 फरवरी को अपने मित्र से मिलने रूपवास गांव गया था. तभी उसका पार्टनर अंकित गाड़ी लेकर वहां पहुंचा और उसके साथ मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं उसका अपहरण करने का प्रयास किया गया. पीड़ित ने बताया जब अंकित उसके साथ मारपीट कर रहा था तो अन्य लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया. इस दौरान अंकित ने पिस्टल निकालकर उन्हें गोली मारने की धमकी दी. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिसको देखकर अंकित धमकी देकर वहां से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें : Delhi court: अपनी सनक और मनमर्जी से काम नहीं कर सकती दिल्ली पुलिस: कोर्ट

दरअसल, दादरी कस्बे का सोनू सैफी व सकीपुर निवासी अंकित दोनों ग्रेटर नोएडा में फ्लैटों में लकड़ी का काम करते थे. ढाई महीने पहले सोनू का ग्रेटर नोएडा जाते समय एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह काफी दिन अस्पताल में भर्ती रहा. सोनू ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान व्यापारी से जो भी पेमेंट मिली, वह सारी पेमेंट अंकित ने हड़प ली. इसके साथ ही उस पर जबरन एक लाख रुपये की देनदारी निकाल दी. इसी बात को लेकर अंकित ने सोनू के साथ मारपीट की व जबरन अपहरण करने की कोशिश की.

वहीं, इस मामले में दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. अगर पीड़ित ने शिकायत की है तो उस पर जांच की जाएगी और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : घर के पास खेल रही मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.