ETV Bharat / state

Namo Bharat Rapid Rail: अब डेढ़ घंटे का सफर 45 मिनट में, जानिए, मुरादनगर से आनंद विहार कैसे पहुंचे जल्दी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2023, 2:07 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 4:55 PM IST

नमो भारत रैपिड रेल के उद्घाटन के बाद जहां लोग इसमें सफर करने के लिए उत्साहित हैं, वहीं एनसीआरटीसी विभिन्न इलाकों को आरआरटीएस स्टेशनों से विभिन्न परिवहन माध्यमों से जोड़ने के लिए प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में मुरादनगर से दुहाई स्टेशन तक बस सेवा जल्द ही शुरू होने सकती है, जिससे यात्रियों के आने-जाने के समय में काफी बचत होगी. Namo Bharat Rapid Rail, National Capital Region Transport Corporation

National Capital Region Transport Corporation
National Capital Region Transport Corporation

विभिन्न परिवहन माध्यमों को जोड़ने की कवायद जारी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत का उद्घाटन किया था, जिसके बाद 21 अक्टूबर से आम जनता के लिए नमो भारत रैपिड रेल की सेवाएं शुरू हो गई थी. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों के मुताबिक, उद्घाटन के बाद हर दिन करीब दस हजार यात्री नमो भारत रैपिड रेल में यात्रा कर रहे हैं. इसकी रफ्तार व आधुनिकता को देखने के लिए केवल गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग पहुंच रहे हैं.

यूपीएसआरटीसी से बातचीत जारी: फिलहाल नमो भारत का संचालन साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन से दुहाई डिपो के बीच हो रहा है. वहीं लास्ट माइल कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करने के लिए आनंद विहार से साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन तक आने जाने के लिए डीटीसी बस की सेवा मौजूद है. वहीं एनसीआरटीसी द्वारा मुरादनगर को दुहाई आरआरटीएस स्टेशन से जोड़ने की कवायद की जा रही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के माध्यम से मुरादनगर को दुहाई आरटीएस स्टेशन से जोड़ने के लिए एनसीआरटीसी और यूपीएसआरटीसी के बीच बातचीत जारी है. एनसीआरटीसी के अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही मुरादनगर से दुहाई स्टेशन के बीच बस सेवा शुरू हो सकती है.

ऐसे सुगम बनेगी यात्रा: सामान्यत: पब्लिक ट्रांसपोर्ट से मुरादनगर से आनंद विहार का सफर तय करने में तकरीबन डेढ़ घंटे का वक्त लगता है. मुरादनगर से दुहाई आरटीएस स्टेशन तक बस सेवा शुरू होने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी. इससे मुरादनगर से आनंद विहार का सफर तय करने में करीब 40-45 मिनट का वक्त लगेगा. मुरादनगर से 15 मिनट में बस के माध्यम से दुहाई आरटीएस स्टेशन तक पहुंचा जा सकेगा, जिसके बाद दुहाई आरटीएस स्टेशन से साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन तक पहुंचने में नमो भारत से महज 12 मिनट का वक्त लगेगा. साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन उतरकर डीटीसी बस के माध्यम से आनंद विहार पहुंचने में भी 15 मिनट का वक्त लगेगा. ऐसे में मुरादनगर से आनंद विहार की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.

विभिन्न परिवहन माध्यमों से जोड़ा जा रहा: एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स के मुताबिक, आरआरटीएस स्टेशनों के आसपास के इलाकों में लास्ट माइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने और इलाकों को आरआरटीएस स्टेशनों से विभिन्न परिवहन माध्यमों से जोड़ने के लिए लगातार एनसीआरटीसी द्वारा कवायद की जा रही है. वहीं मुरादनगर से दुहाई स्टेशन के बीच बस सेवा उपलब्ध कराने के लिए एनसीआरटीसी द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से बातचीत जारी है और जल्द ही इस रूट पर बस सेवा शुरू हो सकती है, जिससे मुरादनगर के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और वह आसानी से दुहाई आरआरटीएस स्टेशन पहुंचकर नमो भारत से यात्रा कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.

यह है बसों की टाइमिंग: बता दें कि आनंद विहार आईएसबीटी से साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन तक डीटीसी की पहली इलेक्ट्रिक बस सुबह 6:20 मिनट पर चलती है. जबकि डीटीसी की आखिरी बस रात 9.35 बजे रवाना होती है. वहीं साहिबाबाद से आनंद विहार के लिए बस सुबह 07.05 बजे से रात 10:20 बजे तक उपलब्ध रहेगी. ये बसें प्रत्येक 20 मिनट के अंतराल पर साहिबाबाद और आनंद विहार आईएसबीटी पर उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें-India's first rapid rail: नमो भारत रेल में 6 नवंबर तक बेधड़क करें यात्रा, गलती करने पर नहीं लगेगा जुर्माना, जानें नया नियम

यह भी पढ़ें-रफ्तार ही नहीं तकनीक में 'नमो भारत रैपिड रेल' है आगे, गलत हरकत को पहचानकर अलर्ट करेंगे एआई से लैस कैमरे

Last Updated : Oct 26, 2023, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.