ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा के साप्ताहिक बाजारों में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक, 24 घंटे लोग कर सकते हैं शिकायत

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 8:28 PM IST

सीईओ रितु माहेश्वरी
सीईओ रितु माहेश्वरी

ग्रेटर नोएडा के वीकली मार्केट में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है. अगर कोई दुकानदार या ग्राहक इसका इस्तेमाल करते पाया गया तो उसको जुर्माना देना पड़ेगा. यह निर्णय ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में लिया गया.

नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में पॉलीथिन का इस्तेमाल रोकने के लिए प्राधिकरण अभियान चलाएगा. अगर कोई दुकानदार या खरीदार पॉलीथिन का इस्तेमाल करते पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. प्राधिकरण की टीम इन साप्ताहिक बाजारों पर नजर रखेगी. यह निर्णय गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में लिया गया.

एसीईओ प्रेरणा शर्मा की मौजूदगी में आयोजित समीक्षा बैठक में सीईओ रितु माहेश्वरी ने कई अहम निर्देश दिए. बताया गया कि प्राधिकरण की टीम बाजारों पर नजर रखेगी. विक्रेताओं को थैला रखना जरूरी होगा. अगर कोई खरीदार घर से थैला लेकर नहीं आता है तो विक्रेता थैले की कीमत लेकर खरीदारों को दे सकते हैं.

ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में स्थित बाजारों में सुबह-शाम सफाई की जाएगी. इस दौरान सीईओ ने शहर भर में 500 नए डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए. साथ ही लोगों से अपील की है कि वह भी कूड़े को डस्टबिन में ही डालें, जिससे शहर को स्वच्छ रखा जा सके.

यह भी पढ़ेंः नोएडा में घरेलू सहायिका से मारपीट करने वाली महिला अधिवक्ता गिरफ्तार, लिफ्ट में की थी पिटाई


शहर में 30 नए टॉयलेट और बनाए जाएंगेः सीईओ ने नए ट्वॉयलेट का निर्माण तेजी से कराने और पुराने ट्वॉयलेट की मरम्मत कराने का निर्देश दिया. पहले से अप्रूव्ड 30 ट्वॉयलेट में 19 बन चुके हैं. 11 और बन रहे हैं. इसके अलावा 30 ट्वॉयलेट और बनाने के निर्देश दिए गए. इनका टेंडर निकालने की तैयारी है. ग्रेटर नोएडा की सभी प्रमुख सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग कराने के लिए शीघ्र टेंडर निकाले जाएंगे. औद्योगिक सेक्टरों में मैनुअल स्वीपिंग की व्यवस्था भी शीघ्र शुरू करने की तैयारी है. इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है.


शिकायत सुनने के लिए बनेगा 24 घंटे चलने वाला कॉल सेंटरः ग्रेटर नोएडा के निवासी 24 घंटे अपनी शिकायतें प्राधिकरण तक आसानी से पहुंचा सकें, इसके लिए कॉल सेंटर शुरू किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बहुत जल्द पालतू जानवरों के पंजीकरण की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. 28 दिसंबर को प्राधिकरण बोर्ड ने इस पर अप्रूवल भी दे दी है.

सीईओ रितु माहेश्वरी ने रजिस्ट्रेशन की सुविधा मित्रा एप पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. अस्तौली में वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए एवर इनवायरो संस्था से जल्द करार करने को कहा है. यहां कूड़े से बायो सीएनजी बनाई जाएगी. वहीं, लखनावली में वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए एनटीपीसी से करार होना है.

सीईओ ने दिसंबर तक 40 थैला बैंक खोलने का लक्ष्य दिया है, जिसमें अब तक 32 थैला बैंक खोले गए हैं. शेष थैला बैंक भी शीघ्र खोलने की कोशिश जारी है. सीईओ ने सभी सेक्टरों व आवासीय सोसाइटियों से अपने यहां थैला बैंक खोलने की अपील की है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के डी पार्क में वेस्ट ऑफ वंडर बनाया जाएगा, जिसमें कूड़े से बनीं आकर्षक कलाकृतियां देखने को मिलेंगी. सीईओ ने ग्रेटर नोएडा में ई-वेस्ट का निस्तारण करने के लिए भी एजेंसी का चयन जल्द करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में भी पालतू कुत्ते व बिल्ली का पंजीकरण कराना अनिवार्य, ग्रेनो प्राधिकरण की बैठक में लगी मुहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.