ETV Bharat / state

Ramlila of IP extension: 'भगवान राम का किरदार निभाने के लिए सकारात्मकता सबसे जरूरी'

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 8:39 PM IST

नवरात्रि के दौरान दिल्ली के अलग अलग इलाकों में रामलीला का मंचन किया जा रहा है. रामलीला मंचन में पात्र निभाने वाले कलाकारों का कहना है कि रामलीला में किरदार निभाने पर वे खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. मिलिए रामलीला के दो प्रमुख किरदारों से.

RAMLILA ARTIST CONSIDER LUCKY
रामलीला कलाकार मानते हैं खुद को सौभाग्यशाली

रामलीला कलाकार मानते हैं खुद को सौभाग्यशाली

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में आयोजित राम लीला में भगवान श्री राम और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकार स्कूलों में बच्चों को नृत्य कला सिखाते है. भगवान श्री राम का पात्र निभा रहे संजीव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वह दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में डांस टीचर हैं. 20 साल से वह रामलीला के मंचन में भूमिका निभाते आ रहे हैं. 5 साल से उन्हें भगवान श्री राम का पात्र निभाने का मौका मिल रहा हैं.

रामलीला में भगवान श्री राम का पात्र निभाने मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. संजीव का कहना है कि भगवान श्री राम के आशीर्वाद के बिना यह किरदार निभाना संभव नहीं हैं. श्री राम का पात्र निभाने के लिए सकारात्मकता सबसे ज्यादा जरूरी है. पॉजिटिविटी से ही आपके चेहरे पर सही भाव आ सकता है. संजीव का कहना है कि रामलीला शुरू होने के कई महीने पहले से ही ये तैयारी शुरू कर देते हैं. सबसे पहले चेहरे के भाव और फिजिकल फिटनेस का ध्यान रखा जाता है. ध्यान और योगा कर मन को शांत कर पॉजिटिव रहने की कोशिश की जाती हैं.

वहीं लक्ष्मण का किरदार निभा रहे विशाल गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वह एक प्रोफेशनल क्लासिकल डांसर हैं और एक स्कूल में डांस टीचर के तौर पर काम कर रहें हैं. विशाल गुप्ता ने बताया की 10 साल से भी ज्यादा समय से वह रामलीला में अलग अलग किरदार निभाते आ रहे हैं. उन्होंने बताया की रामलीला से तीन महिने पहले से वह लोग प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं. डांस से उनका फीटनेट बना रहता हैं. इसके साथ ही वह योगा और ध्यान करते हैं.

विशाल गुप्ता ने कहा की रामलीला में किरदार निभाने से उन्हें आर्थिक तौर पर भी फ़ायदा होता हैं, लेकिन रामलीला में पात्र निभाने का मौका मिलना किसी के लिए भी सौभाग्य से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें : श्रीराम ने तोड़ा धनुष, सीता ने पहनाई वरमाला, सीता स्वयंवर ने मोहा दर्शकों का मन

ये भी पढ़ें : रावण को भी सता रही महंगाई ! पुतलों के बढ़े दाम से कारीगर और खरीदार बेहाल

Last Updated : Oct 18, 2023, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.