ETV Bharat / state

आनंद विहार थाने में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 2:21 PM IST

दिल्ली के आनंद विहार थाने (Anand Vihar police station) में एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral) हो रहा है. वीडियो में लोग हेड कॉन्स्टेबल की पिटाई कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है.

Policeman assault case in Delhi
Policeman assault case in Delhi

नई दिल्ली: शनिवार को एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें कुछ लोग पुलिसकर्मी के साथ मारपीट (assaulting policeman ) कर रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में ये मामला आया जिसके बाद इसकी पड़ताल शुरू हुई. वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में डीसीपी आर साथिया सुंदरम (DCP R Saathiya Sundaram) ने बताया कि 30 जुलाई को कड़कड़डूमा गांव से एक झड़के की कॉल आई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से नशे की हालत में अजय नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने आ गई. जिसके थोड़े समय बाद ही अजय का भाई सतीश चौधरी और कुछ अन्य लोग थाने पहुंचे और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की, जिसमें उसे काफी चोट आई है. घायल पुलिसकर्मी का मेडिकल कराया गया और काउंसिलिंग की गई. पीड़ित के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डीसीपी आर साथिया सुंदरम

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.