ETV Bharat / state

MCD Election 2022 : आप की पहली सूची जारी होते ही पार्टी में विरोध शुरू

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 5:53 PM IST

mcd election
दिल्ली नगर निगम चुनाव

नगर निगम चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की तरफ से पहली सूची जारी होते ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया है. ताजा मामला दिल्ली के वार्ड नंबर 222 राम नगर वार्ड का है. यहां सामान्य सीट पर अनुसूचित जाति के कैंडिडेट को मौका देने से कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) को लेकर आम आदमी पार्टी की पहली सूची जारी होते ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया है. वार्ड नंबर 222 राम नगर वार्ड पर रिजर्व कैटेगरी कैंडिडेट (Reserve category candidate on Ram Nagar ward) अनिल गौतम को सामान्य सीट पर लड़ाने का विरोध हो रहा है. अनिल गौतम की उमीदवारी को लेकर राम नगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध जताया और पूर्व विधायक व आप नेता सरिता सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि पार्टी ने सही उमीदवार को मैदान में नहीं उतारा है.

वहीं, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने मीटिंग की. इस मीटिंग के दौरान आप नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया है. इसके विरोध में विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर चौक पर रविवार को महापंचायत की जाएगी. उसमें आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा.

आम आदमी पार्टी में घमासान

बता दें कि शुक्रवार देर शाम आम आदमी पार्टी ने 134 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें बदरपुर विधानसभा के 3 वार्ड पर प्रत्याशियों की घोषणा किया गया है जिसका विरोध देखने को मिल रहा है. गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर है , 4 दिसंबर को चुनाव है और 7 दिसंबर को वोटों की गिनती होनी है.

ये भी पढ़ें : एलजी ने देवदत्त की तरह जनता पर तीर चलाया, हमने सिद्धार्थ की तरह योग क्लास जारी रखवाई

इससे पहले, सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह 10 चुनावी गारंटियों की घोषणा की थी. वहीं बाद में पार्टी ने चुनाव को लेकर अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की थी. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी (पीएसी) की मैराथन बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया. पीएसी ने सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी से जुड़कर जमीनी स्तर पर जनहित के लिए काम करने वाले 90 फीसद पुराने कार्यकर्ताओं को टिकट देने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: बस यात्रियों से बदमाशों ने की लूटपाट, पुलिस ने तलाश शुरू की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.