ETV Bharat / state

कोंडली नहर में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 9:21 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 10:56 PM IST

दिल्ली की कोंडली नहर में नहाने गए 14 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद बोट क्लब की टीम ने शव को निकाला. वहीं परिजनों ने साथ नहाने गए उसके दोस्तों पर उसे डुबाने का आरोप लगाया है.

14 year old boy due to drowning in Kondli canal
14 year old boy due to drowning in Kondli canal

जीत सिंह

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में कल्याणपुर इलाके के कोंडली नहर में नहाने गए 14 वर्षीय किशोर की डूबकर मौत हो गई. बोट क्लब की टीम ने शव को निकालकर पुलिस को सौंपा, जिसके पुलिस ने बाद शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक किशोर की पहचान सुरजीत के रूप में की गई है और वह कल्याणपुरी के 19 ब्लॉक का रहने वाला था.

दिल्ली बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया कि रविवार शाम करीब 5:30 बजे बोट क्लब की टीम को कोंडली नहर में किशोर के डूबने की सूचना मिली. इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद किशोर को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

बताया जा रहा है कि किशोर अपने साथियों के साथ कोंडली नहर में नहाने के लिए गया था. इसी दौरान वह डूब गया. हालांकि, परिजनों का आरोप है कि उसके साथ गए उसके दोस्तों ने ही उसे डुबाया है और पुलिस ने भी समय रहते किशोर को निकालने का प्रयास नहीं किया.

यह भी पढ़ें-कालिंदीकुंज घाट पर यमुना में डूबा युवक, गोताखोरों ने बचाई जान

मामले में पुलिस का कहना है कि आगे की जांच की जा रही है. मृतक के साथ नहाने गए दोस्तों से पूछताछ की जाएगी, जिसमें जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें, कोंडली नहर में आए दिन हादसा होता रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर में किसी तरीके की पुख्ता घेराबंदी नहीं की गई है जिसकी वजह से अक्सर बच्चे नहाने के दौरान इस नहर में डूब जाते हैं.

यह भी पढ़ें-नोएडाः स्कूल के स्वीमिंग पुल में नहाने गए शख्स की डूबने से मौत

Last Updated : Aug 6, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.