ETV Bharat / state

Ghaziabad Dengu Alert : 7 साल की बच्ची समेत डेंगू के 10 नए मामले, जानें कैसे करना है डेंगू से बचाव

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2023, 10:02 AM IST

Updated : Aug 31, 2023, 10:15 AM IST

गाजियाबाद में बुधवार को डेंगू के कुल 10 और मलेरिया के दो मामले सामने आए हैं. वर्ष 2023 में गाजियाबाद में डेंगू के कुल 282 और मलेरिया के कुल 17 मामले सामने आ चुके हैं. चार मामलों की पुष्टि इंदिरापुरम के विभिन्न क्षेत्रों से हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

गाजियाबाद के सीएमओ भवतोष शखधर

नई दिल्ली: गाजियाबाद में बुधवार को डेंगू के 10 और मलेरिया के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में वर्ष 2023 में आए डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 282 और मलेरिया के मामलों की संख्या बढ़कर 17 तक पहुंच गई है. सबसे अधिक मामले इंदिरापुरम क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं. इंदिरापुरम निवासी सात साल की बच्ची में भी डेंगू की पुष्टि हुई है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की 66 टीमों ने 2000 से अधिक घरों का सर्वे किया. जिसमें से 31 घरों में लार्वा पाया गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में डेंगू मलेरिया को लेकर स्कूल एसेंबली में सुनाई जाएगी एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं

गाजियाबाद के सीएमओ भवतोष शखधर के मुताबिक जिले में डेंगू की स्थिति सामान्य बनी हुई है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर काम कर रहा है. डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी एक इलाके से अधिक मामले सामने नहीं आए हैं. डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निकाय की तरफ से निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. स्कूलों में भी डेंगू के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित विभाग के माध्यम से स्कूलों को एडवाइजरी जारी की गई है.


० ऐसे करें डेंगू से बचाव

- घरों में कूलर, बाल्टी, घड़े आदि का पानी पांच दिन के अन्तराल पर जरूर बदलें.

- कूलर का पानी निकालने के बाद उसकी टंकी एवं दीवारों को साफ करके सुखाएं फिर दोबारा पानी भरें. जिससे दीवारों से चिपका हुआ लार्वा मर जाए.

- घरों में पानी रखने वाली टंकी एवं बर्तनों का ढक्कन अच्छी तरह से बन्द रखें.

- घर के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें.

- पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें.

- सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.

- डेंगू बुखार में डॉक्टर कि सलाह के मुताबिक पैरासिटामॉल की गोली या लेकर बुखार को कम रखें.

- आराम करें पानी की पटटी रखकर बुखार को कम करें.

० क्या न करें

- घर के आस-पास, आँगन, छत आदि पर पड़े पुराने बर्तनों, कूलर आदि में पानी इकट्ठा न होने दें. छत पर और खुले स्थान पर कूड़ा न डालें.

- घर के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें.

- यदि घर में बुखार का रोगी है तो उसे मच्छरदानी के बिना न रहने दें. रोगी को ऐसे कमरें में रखें जहां दरवाजों पर जालियाँ लगी हो.

- बुखार होने पर बिना जाँच कराए दवा का इस्तेमाल न करें.

- खाली पेट दवा न खाएं.

ये भी पढ़ें: Dengue Cases in Delhi: अब अस्पताल में भी भर्ती होने लगे डेंगू के मरीज, इन बातों का ध्यान रखकर करें बचाव



Last Updated : Aug 31, 2023, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.