ETV Bharat / state

गाजियाबाद: नहर में छलांग लगाकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, NDRF की टीम ने बचाई जान

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 9:05 PM IST

गाजियाबाद के गंग नहर में छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि, मौके पर मौजूद एनडीआरएफ टीम ने युवक को बचा लिया. युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

NDRF की टीम ने बचाई युवक की जान

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के अंतर्गत गंग नहर में एक युवक ने आत्महत्या की मंशा से नहर में छलांग लगा दी. इस दौरान एनडीआरएफ की टीम वहां पर एक सर्च ऑपरेशन चला रही थी. एनडीआरएफ की टीम की नजर युवक पर पड़ गई, जिसके बाद टीम ने उसको बचा लिया और प्राथमिक इलाज के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.

दरअसल, गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में एक सूचना प्राप्त हुई कि गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के अंतर्गत गंग नहर में नहाते हुए एक युवक यश उर्फ माधव पानी में डूब गया है. सूचना के आधार पर गाजियाबाद एनडीआरएफ से एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. टीम ने लगभग सुबह 8:15 बजे ऑपरेशन शुरू किया और दिनभर के अथक प्रयास और 12 किलोमीटर सर्च के बाद भी व्यक्ति के शव को बरामद नहीं किया जा सका.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के मंडावली में 22 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, मौके पर नहीं मिला सुसाइड नोट

वहीं, सर्च ऑपरेशन के दौरान वहां तैनात एनडीआरएफ बचाव कर्मियों की नजर आत्महत्या की मंशा से नहर में छलांग लगते हुए व्यक्ति पर पड़ी. उप निरीक्षक ललित स्नेही और रविंद्र सिंह की अगुआई में एनडीआरएफ ने तत्परता दिखाते हुए डूबते व्यक्ति को सकुशल बचा लिया. बचाव कर्मियों के अनुसार युवक नशे में था. मिली जानकारी के मुताबिक युवक की उम्र 25 वर्ष है, जोकि मौजपुर का निवासी है. फिलहाल युवक ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास क्यों किया, अभी यह अभी ताक पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में 22 वर्षीय विवाहित युवती ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.