ETV Bharat / state

100 साल पुराने स्कूल को नया रूप दे रहे हैं ये स्ट्रीट आर्टिस्ट, जानिए कौन हैं योगेश सैनी...

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 5:41 PM IST

स्ट्रीट आर्टिस्ट योगेश सैनी और उनकी टीम दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित हरकोर्ट बटलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दीवारों पर पेंटिंग करने में मशगूल है. इस स्कूल ने अभी हाल ही में 100 साल पूरे किए हैं.

etv bharat

नई दिल्ली: हज़ार शब्दों की किसी बात को एक तस्वीर के जरिए कैसे कहा जा सकता है. यह स्ट्रीट आर्टिस्ट योगेश सैनी की टीम में काम करने वाले युवा भी बखूबी समझते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह 'मन की बात' कार्यक्रम में योगेश सैनी के नाम और काम का ज़िक्र किया. इससे उनकी टीम के युवा भी खासे उत्साहित हैं.

स्ट्रीट आर्टिस्ट योगेश सैनी कर रहे हैं स्कूल का कायाकल्प

सजाने-संवारने में जुटी योगेश सैनी की टीम
इन दिनों दिल्ली स्ट्रीट आर्ट के संस्थापक योगेश सैनी और उनकी टीम मंदिर मार्ग स्थित हरकोर्ट बटलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दीवारों पर पेंटिंग करने में मशगूल है. इस स्कूल ने अभी हाल ही में 100 साल पूरे किए हैं. दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली स्ट्रीट आर्टिस्ट को जब इसे पेंट करने का प्रस्ताव मिला तो योगेश सैनी की टीम तुरंत ही स्कूल की दीवारों को सजाने में जुट गई.

'शीला दीक्षित खुद आईं थी पेंटिंग देखने'
योगेश सैनी की टीम में काम कर रही गीता वैष्णवी ने बताया कि वह उनके साथ छह वर्षों से जुड़ी हुई हैं. वो अपने हरेक काम को काफी गंभीरता से लेते हैं. शुरुआत उन्होंने लोधी गार्डन में लगे डस्टबिन्स को पेंट कर आकर्षक बनाने के साथ की थी. गीता बताती हैं कि शुरुआत में इसका विरोध भी हुआ था. लेकिन तब की तत्कालीन दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को जब योगेश सैनी सर के काम के बारे में पता चला तो वे खुद देखने आईं. उसके बाद उन्हें कई जगहों पर काम करने का ऑफर मिला.

Yogesh Saini the Engineer Turned Artist Who Transformed Delhi govt school
हरकोर्ट बटलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल

हालत देख कर तय होती हैं पेंटिंग की जगह
काम करने के लिए जो भी विकल्प मिलते उनमें हम लोग सबसे पहले यही तय करते हैं कि कहां हालत बदतर हैं. क्या उसे पेंटिंग के जरिए ठीक किया जा सकता है? वसंत विहार के पास एक स्लम कॉलोनी है.
हम लोगों की टीम ने वहां की दीवारों पर कॉलोनी वालों की मदद से पेंटिंग की. इसके बाद दीवारें साफ-सुथरी रहने लगीं. दिल्ली की कई मार्केट में जहां भी ज्यादा गंदगी होती थी. वहां पेंटिंग कर उसे साफ और सुंदर बनाया.

'बहुत कुछ सीखने को मिला'
योगेश सैनी की टीम में याशिका पिछले 2 वर्षों से काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि वैसे तो कई जगहों पर सर के साथ कई दिनों तक लगातार काम किया. लेकिन इलाहाबाद में कुंभ के दौरान पेंटिंग करने का जो मौका मिला. वह काफी दिलचस्प रहा. उससे बहुत कुछ सीखने को मिला.

स्वच्छता और सुंदरता की मुहिम से जोड़ा
योगेश सर ने स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग को शुद्ध व्यवसाय नहीं बनाया बल्कि इसे स्वच्छता और सुंदरता की मुहिम से जोड़ा है. इसलिए हम लोगों को भी काम करने में गर्व होता है. जहां कहीं भी पेंटिंग करते हैं वहां के लोगों को उसमें जरूर शामिल करते हैं और थीम, रंग बगैरह सब का चयन करते हैं.

आकर्षक बनाने के लिए हो रही पेंटिंग
हरकोर्ट बटलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरकार से वित्त पोषित स्कूल है. इसकी दीवार जर्जर हो चुकी थी. उसे बचाने और आकर्षक बनाने के लिए यहां पेंटिंग करने का फैसला लिया गया. पेंटिंग में जिन स्कूली छात्रों की रुचि है वे भी इसमें शामिल होकर काम कर रहे हैं.

Intro:नई दिल्ली. हज़ार शब्दों में जिस बात को हम कह सकते हैं, उसे एक तस्वीर के जरिए कैसे बताया जा सकता है. यह स्ट्रीट आर्टिस्ट योगेश सैनी की टीम में काम करने वाले युवा भी बखूबी समझते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह मन की बात कार्यक्रम में योगेश सैनी के नाम और काम का ज़िक्र किया, इससे उनकी टीम के युवा भी खासे उत्साहित हैं.


Body:इन दिनों दिल्ली स्ट्रीट आर्ट के संस्थापक योगेश सैनी और उनकी टीम मंदिर मार्ग स्थित हरकोर्ट बटलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दीवारों पर पेंटिंग कर रही है. इस स्कूल ने अभी हाल ही में सौ साल पूरे किए हैं. दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली स्ट्रीट आर्टिस्ट को जब इसे पेंट करने का प्रस्ताव मिला तो योगेश सैनी की टीम इन दिनों स्कूल की दीवारों को सजाने में जुटी हुई हैं. मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से अपनी टीम के मुखिया का नाम और काम की सराहना सुनकर उनका भी हौसला बढ़ गया है.

योगेश सैनी की टीम में काम कर रही गीता वैष्णवी कहती है, उनके साथ छह वर्षों से जुड़ी हुई हैं. वो अपने हरेक काम को काफी गंभीरता से लेते है. शुरुआत उन्होंने लोधी गार्डन में लगे डस्टबिन को पेंटिंग कर आकर्षक बनाने के साथ से की थी. गीता बताती हैं कि शुरुआत में इसका विरोध भी हुआ था. मगर तब तत्कालीन दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को जब सैनी सर के काम के बारे में पता चला तो वह स्वयं देखने आईं और उसके बाद उन्हें कई जगहों पर काम करने का ऑफर मिला.

काम करने के लिए जो भी विकल्प मिला उनमें हम लोग सबसे पहले यही तय करते हैं कि कहां हालत बदतर है. उसे क्या पेंटिंग के जरिए ठीक किया जा सकता है? इसी कड़ी में हमलोगों की टीम ने वसंत विहार के समीप जो स्लम कॉलोनी है वहां की दीवारों पर कॉलोनी वालों के सहयोग से पेंटिंग किए. इसके बाद दीवारें साफ-सुथरा रहने लगी. दिल्ली की कई मार्केट में भी जहां गंदगी ज्यादा होती थी वहां पेंटिंग कर उसे साफ और सुंदर बनाया गया.

योगेश सैनी की टीम में पिछले 2 वर्षों से काम कर रही याशिका कहती हैं की वैसे तो कई जगहों पर सर के साथ कई दिनों तक लगातार काम किया. इलाहाबाद में कुंभ के दौरान पेंटिंग करने का जो मौका मिला वह काफी दिलचस्प रहा. बहुत कुछ सीखने को मिला. स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग को शुद्ध व्यवसाय न बनाकर योगेश सर ने इसे स्वच्छता और सुंदरता के अभियान से जो जोड़ा है. हम लोगों को भी काम करने में फख्र होता है. कहीं भी पेंटिंग करते हैं तो स्थानीय लोगों को उसमें जरूर मिलाकर थीम, रंग आदि सब का चयन करते हैं.


Conclusion:बता दें कि मंदिर मार्ग स्थित जिस हरकोर्ट बटलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इन दिनों योगेश सैनी की टीम दीवारों पर पेंटिंग कर रही है, मई महीने में ही इस स्कूल के सौ साल पूरे हुए हैं. सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त स्कूल की दीवार जर्जर हो चुकी थी. उसे बचाने के लिए और आकर्षक बनाने के लिए यहां पेंटिंग करने का फैसला लिया गया. पेंटिंग में जिन स्कूली छात्रों की रुचि है वह भी इसमें शामिल होकर काम कर रहे हैं.

समाप्त, आशुतोष झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.