ETV Bharat / state

Delhi Metro: दो शराब की बोतल का नियम UP में पड़ सकता है भारी, जानें क्‍या है आबकारी विभाग का नियम

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 3:56 PM IST

दिल्ली मेट्रो से सील बंद शराब की दो बोतल लेकर मेट्रो से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं, तो आपको सचेत रहने की जरूरत है, नहीं तो अगला स्टेशन आपका पुलिस स्टेशन हो सकता है. जानिए क्यों...

शराब की बोतल का नियम UP में पड़ सकता है भारी
शराब की बोतल का नियम UP में पड़ सकता है भारी

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने 30 जून को एक बयान जारी कर कहा था कि दिल्ली मेट्रो में प्रति यात्री दो बोतल शराब लेकर चलने की अनुमति दी गई है. ऐसे में अगर आप दिल्ली मेट्रो में सवार होकर शराब की सील बंद एक या फिर दो बोतल लेकर गाजियाबाद या नोएडा की तरफ आते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में किसी भी अन्य राज्य से सीलबंद शराब की बोतल लाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में अगर आप सीलबंद शराब की बोतल लेकर दिल्ली मेट्रो से गाजियाबाद या फिर नोएडा के किस स्टेशन पर उतरते हैं तो आपके ऊपर कार्यवाही हो सकती है. बता दें, दिल्ली मेट्रो के गाजियाबाद रेड लाइन पर सात मेट्रो स्टेशन है. जबकि, ब्लू लाइन पर दो मेट्रो स्टेशन हैं.

सील टूटी हुई एक बोतल की अनुमति: गाजियाबाद के जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक, गाजियाबाद की सीमा पर पड़ने वाले मेट्रो स्टेशन के बाहर आबकारी विभाग की टीमें नजर है. यदि कोई व्यक्ति दिल्ली मार्केट की सीलबंद शराब की बोतल लेकर यहां की सीमा में दाखिल होता है या फिर मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलता है तो उस पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. दिल्ली से केवल शराब की एक बोतल लाने की सशर्त अनुमति है. जो बोतल दिल्ली से लाई जा रही है उसकी भी सील खुली होनी चाहिए. वहीं, डीएम का कहना है कि अभी तक इस प्रकार का कोई मामला सामने नहीं आया है.

क्यों दिल्ली से शराब लाते है लोग: आमतौर पर लोग गाजियाबाद से दिल्ली नौकरी के सिलसिले में आवागमन करते हैं. यूपी की तुलना में दिल्ली में शराब के कई ब्रांड का रेट कम है. ऐसे में लोग दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ आने के दौरान दिल्ली से सस्ती शराब खरीद लाते हैं.

पुरानी शराब नीति के दौरान बढ़ी थी तस्करी: जब दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति लागू थी तब काफी संख्या में लोग शराब खरीदकर गाजियाबाद ला रहे थे. आबकारी विभाग द्वारा अगस्त में दिल्ली से अवैध शराब लाने पर 141 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जबकि, शराब की तस्करी में लिप्त 73 वाहनों को जब्त किया गया था. वहीं, दिल्ली में नई शराब नीति लागू होने के बाद सितंबर में दिल्ली से गाजियाबाद में शराब तस्करी करते हुए 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान सिर्फ एक वाहन को ज़ब्त किया गया है.

गाजियाबाद में रेड लाइन पर पड़ने वाले मेट्रो स्टेशन:

  1. हिंडन रिवर
  2. अर्थला
  3. मोहन नगर
  4. श्याम पार्क
  5. मेजर मोहित शर्मा
  6. राज बाग
  7. शहीद नगर

गाजियाबाद में ब्लू लाइन पर पड़ने वाले मेट्रो स्टेशन:

  1. कौशांबी
  2. वैशाली

ये भी पढ़ें: G20 summit: विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और मेहमान नवाजी के लिए तैयार है दिल्ली मेट्रो

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में शराब की बोतल ले जा सकते हैं पैसेंजर्स, मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.