ETV Bharat / state

गड्डीबाज गैंग के दो ठग गिरफ्तार, गोल्ड चेन और 10 गाड़ी बरामद

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 5:12 PM IST

गड्डीबाज गैंग के दो सदस्यों को सागरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो लोगों को 500 रुपये के नोटों के बंडल होने का झांसा देकर सीनियर सिटीजन लेडीज से ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे.

गड्डीबाज गैंग के दो ठग गिरफ्तार
गड्डीबाज गैंग के दो ठग गिरफ्तार

नई दिल्ली: सागरपुर पुलिस ने दो ऐसे गड्डीबाज ठगों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को 500 रुपये के नोटों के बंडल होने का झांसा देकर सीनियर सिटीजन लेडीज से ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. इस मामले में महिला सहित गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित के रूप में हुई है. ये सुल्तानपुरी इलाके के रहने वाले हैं.


साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी गौरव शर्मा के अनुसार, इनकी निशानदेही पर एक गोल्ड चेन, 2 गोल्ड बैंगल्स और वारदात में इस्तेमाल की गई आई 10 गाड़ी बरामद की गई हैं. आरोपी सुमित पर पहले से 2 जबकि महिला पर 1 मामला दर्ज है.
डीसीपी ने बताया कि 24 नवंबर को सागरपुर पुलिस को दी गयी शिकायत में बुजुर्ग महिला ने बताया कि 23 नवंबर को जब वो अपने घर की तरफ जा रही थी. तभी उनके पास 2 महिला पहुंची, जिन्होंने उनसे धौला कुआं की तरफ जाने का रास्ता पूछा. जिसके बाद इधर-उधर की बातें कर उन महिलाओं ने बुजुर्ग को झाँसे में लेकर पहने हुए गोल्ड ज्यूलरी, सोने की चूड़ियां, कान की बालियां, अंगूठी निकलवा कर उनसे ले लिया. बदले में उन्हें करेंसी नोट के बंडल बताते हुए एक ठंका हुआ बंडल थमा वहां से चलते बनी.


ये भी पढ़ें : महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे स्नैचर गिरफ्तार


बाद में उस बंडल को चेक करने पर उसमे पेपर के टुकड़े मिलने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस के शिकायत दर्ज करवाई. मामले की गंभीरता और पहले भी हुई ऐसी ठगी की घटना को देखते हुए एसीपी दिल्ली कैंट, दिलीप कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर एसएस यादव के नेतृत्व में एसआई नीरज कुमार, कॉन्स्टेबल सुनील, कॉन्स्टेबल मंजीत, कॉन्स्टेबल अनिल और महिला कांस्टेबल अरुणा की टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें- जनकपुरी में अपराधी गिरोह का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार


जांच में जुटी पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज और पहले हुई ऐसी ठगी के वारदात के डोजियर की जांच कर आरोपियों की पहचान में लग गयी. इससे पुलिस ने एक महिला आरोपी के पहचान करने में कामयाबी पाई, जो पहले भी ऐसे मामले में महरौली पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई थी. कुछ समय पहले ही वो बेल पर बाहर निकली थी.

जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर महिला को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने बताया कि सोशल मीडिया से वो सुमित से मिली, जिसके बाद वो पिछले एक साल से साथ रह रही थी. एक महिला के सहयोग से वो ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इसके लिए वो बुजुर्ग महिलाओं को ही अपना शिकार बनाते थे. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके सहयोगी सुमित को भी दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर एक गोल्ड चेन, 2 गोल्ड बैंगल्स और आई 10 गाड़ी बरामद की. इस मामले में पुलिस दोनो को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. साथ ही इनकी महिला साथी की तलाश में भी लग गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.