ETV Bharat / state

हाईवे पर लूटपाट करने वाले D-7 गैंग के मास्टरमाइंड सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : May 12, 2023, 7:24 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने D-7 गैंग के मास्टरमाइंड सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग हाईवे पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे.

Etv BharatD
Etv BharatD

नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने कुख्यात हाईवे लुटेरों के गैंग डी-7 के सरगना के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अफसरून, शावेज और रहीम उर्फ लंगड़ा के पास से एक पिस्तौल, दो बैग और दो कार बरामद हुआ है. आरोपियों पर दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और हरियाणा में केस दर्ज हैं. रहीम उर्फ लंगड़ा इस गैंग का मास्टरमाइंड है.

पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि 28 अप्रैल को वसंत कुंज नॉर्थ और वसंत कुंज साऊथ थाना पुलिस को दो लूट की शिकायतें मिली थी. दोनों मामलों में आरोपियों ने हाईवे पर लोगों को शिकार बनाया था. आरोपियों ने आधा घंटे के दौरान एक दवा कंपनी के मैनेजर और गुरुग्राम के कारोबारी को लूटा था. उन्होंने गाड़ी, सामान, मोबाइल व पैसे लूटने के साथ ही विरोध करने पर पीड़ितों को पिटाई भी की थी. दोनों मामलों में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की.

पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि हाईवे पर लगातार वारदातें बढ़ रही थी और आरोपी एक ही तरीके से वारदातों को अंजाम दे रहे थे, जिसके चलते एसीपी देवेन्द्र सिंह और इंस्पेक्टर पवन दाहिया की टीम को जांच का जिम्मा सौंपा गया. पुलिस टीम ने सभी वारदातों के सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जांच शुरू की. प्राथमिक जांच के बाद सामने आया कि गत दिनों हुई दोनों वारदातों में आरोपी एक ही गाड़ी से आए थे. पुलिस ने इस गाड़ी की जानकारी जुटाई और गिरोह के दो सदस्यों अफसरून और शावेज की पहचान कर ली. पुलिस ने 29 अप्रैल को दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें: गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार, वसूली के लिए नाबालिगों को करते हैं गिरोह में भर्ती

आरोपियों से पूछताछ के बाद गिरोह के सरगना रहीम उर्फ लंगड़ा 11 मई को गिरफ्तार किया गया. रहीम के पास से गुरुग्राम के कारोबारी से लूटी कार भी बरामद की गई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह डाकू-7 (D-7) के नाम से मशहूर था. गिरोह में वह 7 लोग हैं. सातों अलग-अलग गाड़ियों में एक साथ वारदात को अंजाम देने के लिए निकलते थे. आरोपियों ने बताया कि वह हाईवे पर अकेले, पैदल और गाड़ियों में चल रहे लोगों को निशाना बनाते थे. वह लिफ्ट देने और जबरन गाड़ियों को रुकवाकर लूटपाट करते थे. वारदात के बाद वह उत्तर प्रदेश में जाकर छिप जाते थे. पुलिस ने उनकी तलाश में पसौंडा, बागपत, शामली, गाजियाबाद और हापुड़ में लगातार कई दिन छापेमारी की थी.

इसे भी पढ़ें: सिविल लाइंस इलाके में लूट और मर्डर के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.