ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर असमाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने की आशंका, गाजियाबाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 19, 2024, 12:58 PM IST

प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Police issued Advisory: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां लोगों का जोश हाई है .वहीं असामजिक तत्वों द्वारा कोई अप्रिय घटना को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है .

नई दिल्ली: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. राम मंदिर में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर हर जगह उत्साह देखने को मिल रहा है. देश भर में इस दिन को पर्व के तौर पर मनाने की पूरी तैयारी है, ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ गई है. कमिश्नरेट पुलिस द्वारा प्राण प्रतिष्ठा से पहले एडवाइजरी जारी की गई है.

एडवाइजरी में कहा गया है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और गणतन्त्र दिवस के पर्व को दृष्टिगत रखते हुये कमिश्नरेट गाजियाबाद में असामाजिक और आपराधिक तत्वों द्वारा शांति और कानून व्यवस्थ भंग किये जाने की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता है. जिसको ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस द्वारा प्रभावी पुलिस व्यवस्थापन और चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है. इस दौरान आम जनमानस का भी सहयोग अपेक्षित है.

ये भी पढ़ें : खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने CM योगी को दी जान से मारने की धमकी, बोला- 22 जनवरी को नहीं होने देंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

किसी भी सार्वजनिक स्थान, धार्मिक स्थल, मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, बाजार, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मैट्रो स्टेशन, आरआरटीएस स्टेशन, पार्किंग और अन्य स्थानों पर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु अथवा आपराधिक गतिविधि पाये जाने पर तत्काल डायल-112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी जाये.

गाजियाबाद पुलिस कन्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर-9643208942, 9643204440, 8929436700, 9454417432 और लैण्ड लाइन नंबर-0120 2989100, 0120 2764999 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है. सूचनाकर्ता टेलीफोन ऑपरेटर को अपना नाम और मोबाइल नम्बर गुप्त रखने का भी अनुरोध कर सकता है.

यदि किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर कोई गलत या भ्रामक सूचना दिया जाना पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी. कोई दुर्घटना घटित होने पर एम्बुलेंस सेवा के लिए 102 और 108 नंबर और आग से दुर्घटना होने की स्थिति में 101 नम्बर पर कॉल किया जाये. पुलिस ने लोगों से उपरोक्त निर्देशों के पालन की अपील की है.
ये भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: गर्भगृह में विराजमान हुए रामलला, तीसरे दिवस का अनुष्ठान समाप्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.