ETV Bharat / state

देह व्यापार में पकड़ी गई उज़्बेकिस्तानी युवतियां, पुलिस बनी ग्राहक

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 4:06 PM IST

राजधानी दिल्ली में धड़ल्ले से सेक्स रैकेट (Sex racket in delhi) चलाए जा रहे हैं. इसमें देशी ही नहीं विदेशी लड़कियां भी सप्लाई की जा रही हैं. शनिवार को दिल्ली पुलिस ने दो उज्बेक लड़कियों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने ग्राहक बनने का नाटक किया.

उज़्बेकिस्तानी युवतियां
उज़्बेकिस्तानी युवतियां

नई दिल्ली : देह व्यापार में लिप्त उज्बेकिस्तान की दो युवतियों (Uzbek girls in sex racket) सहित एक व्यक्ति को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कैब चालक पूरन सिंह शामिल है, जो इन लड़कियों को ग्राहक के पास ले जाता था. देह व्यापार में इन लड़कियों के लिए 20 से 25 हजार रुपये एक रात का ग्राहक से चार्ज किया जाता था. इस बाबत क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है और इन लड़कियों से देह व्यापार (Sex racket in delhi) कराने वाले रमेश की तलाश कर रही है.

डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार, क्राइम ब्रांच में तैनात ASI बलराज को सूचना मिली थी कि कुछ विदेशी महिलाएं (Foreign nationals in sex racket) देह व्यापार के धंधे में लिप्त हैं. आगे छानबीन पर पता चला कि मोनू नामक एक युवक देह व्यापार के लिए विदेशी लड़कियां सप्लाई करता है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने मोनू से संपर्क किया. उसे तीन से चार विदेशी लड़कियों को लाने के लिए कहा गया. उसने बताया कि प्रत्येक लड़की की एवज में वह 20 से 25 हजार रुपये लेगा. ACP SK गुलिया की देखरेख में इंस्पेक्टर अमलेश्वर राय और SI गुंजन की टीम ने उन्हें रोहिणी सेक्टर 15 के पास लड़कियों के साथ बुलाया.

ये भी पढ़ें- नोएडा: देह व्यापार का भंडाफोड़, पति-पत्नी कर रहे थे घिनौना काम, 5 लोग गिरफ्तार


ASI बलराज नकली ग्राहक बनकर उनके पास गया. कैब में चालक के साथ दो उज्बेकिस्तान की लड़कियां (Uzbek girls arrested) मौजूद थीं. पुलिस टीम ने कैब चालक सहित इन लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों लड़कियां बसंत कुंज में रहती हैं. उनके साथ मौजूद कैब चालक की पहचान पूरन सिंह के रूप में हुई. उसने पुलिस को बताया कि उसे 2000 प्रत्येक लड़की को ग्राहक के पास छोड़ने की एवज में मिलते थे. वह रमेश के इशारे पर इन लड़कियों को यहां ग्राहक के पास पहुंचाने आया था.

ये भी पढ़ें- नोएडा में ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 28 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- राजौरी गार्डन पुलिस ने सेक्स रैकेट गिरोह का किया भंडाफोड़, चार सदस्य गिरफ्तार


पूछताछ में दोनों लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थीं. यहां पर अपने खर्चे पूरे करने के लिए वह देह व्यापार में लिप्त हो गईं. कैब चालक ने पुलिस को बताया कि वह लगभग 5 महीने पहले एजेंट रमेश से मिला था, जो लड़कियों को देह व्यापार (Sex Racket in delhi) के लिए भेजता है. वह उन्हें ग्राहकों के पास ले जाता था. इस काम के लिए उसे प्रत्येक लड़की के एवज में 2000 रुपये मिलते थे. यह लड़कियां उज्बेकिस्तान नागरिक के माध्यम से रमेश से मिली थीं. पुलिस पूरे मामले को लेकर आगे छानबीन कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.