ETV Bharat / state

Corona Update: एक सप्ताह में एक चौथाई रह गए कोरोना के नए मामले, संक्रमण दर भी आठ प्रतिशत घटी

author img

By

Published : May 2, 2023, 8:05 PM IST

delhi corona cases
delhi corona cases

दिल्ली में कोरोना ने जिस तेजी से पांव पसारे थे, उतनी ही तेजी से इसकी रफ्तार कम हो रही है. इस बात से राजधानी में कोरोना को लेकर सहमे लोगों ने राहत की सांस ली है.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले और संक्रमण दर अब कम होने लगी है. पिछले एक सप्ताह से संक्रमण दर और नए मामले लगातार कम हो रहे हैं. लेकिन, अभी भी कोरोना संक्रमित दो-तीन मरीजों की मौत हो रही है. हालांकि, मरने वाले मरीजों की मौत का कारण प्राथमिक रूप से कोरोना का संक्रमण नहीं है. ऐसे मरीज पहले से ही कई बीमारियों से पीड़ित होने के कारण मौत के शिकार हो रहे हैं.

अब कोरोना संक्रमण की वजह से बहुत कम लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है. अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में भी अधिकतर बुजुर्ग और पहले से कई बीमारियों से पीड़ित महीज शामिल हैं. कोरोना के मामलों के कम होने को लेकर एम्स में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज निश्चल का कहना है कि कोरोना अब सामान्य फ्लू की तरह हो गया है. जिस तरह एक मौसम में फ्लू बढ़ता है उसी तरह अब कोरोना भी बढ़ने लगता है. फिर अपने आप मामले घटने लगते हैं. इसलिए अब कोरोना होना कोई चिंता की बात नहीं है. हालांकि, बचाव जरूर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि आगे भी कोरोना के और भी नए वेरिएंट आ सकते हैं, लेकिन अब यह ज्यादा असरदार नहीं होंगे.

डॉ. नीरज ने कहा कि जिन मरीजों की मौत हो रही है उनकी मौत का प्राथमिक कारण कोरोना संक्रमण कारण नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना के मामले और भी कम होंगे. सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीएल शेरवाल का कहना है कि हमें पहले से ही उम्मीद थी कि कोरोना के मामले जिसे तेजी के साथ बढ़ रहे हैं उसी तेजी के साथ कम भी होंगे. अब ठीक वैसा ही हो रहा है.

वहीं, नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट ऑफ फैमिली वैलफेयर की चेयर प्रोग्राम एडवाइजर डॉ. सुनील गर्ग का कहना है कि अब कोरोना का संक्रमण ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है और नए मामले में भी गिरावट की संभावना है. बता दें, दिल्ली के साथ ही पूरे देश में एक मार्च के बाद से कोरोना के नए मामले और संक्रमण दर बढ़नी शुरू हुई थी. एक मार्च को नए मामले 10, संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत और कोरोना के 17 सक्रिय मरीज थे. इसके बाद संक्रमण दर 15 अप्रैल को 31 प्रतिशत से भी ऊपर चली गई थी, जो कई बार 25 प्रतिशत से अधिक रही.

पिछले सप्ताह में कोरोना संक्रमण की दर और मामले घटने का डाटा

दिनसंक्रमण दरनए मामले सक्रिय मरीज
25 अप्रैल22.74 10954995
26 अप्रैल21.1610404708
27 अप्रैल16.908654279
29 अप्रैल14.935643440
30 अप्रैल11.204053031
01 मई 14.36259579

यह भी पढ़ें-Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 405 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.