ETV Bharat / state

Man committed suicide: कमला मार्केट थाने में व्यक्ति ने की खुदकुशी, हेड कॉन्स्टेबल निलंबित

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 7:46 AM IST

मध्य दिल्ली के कमला मार्केट थाने में रविवार शाम एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर जान दे दी. एक ठगी के मामले में पूछाताछ के लिए पुलिस उसे थाने लाई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Man committed suicide in delhi
Man committed suicide in delhi

नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के कमला मार्केट थाने में रविवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पूछताछ के लिए थाने लाए गए एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. मृतक की शिनाख्त आनंद वर्मा (45) के रूप में हुई है, जो नवादा, उत्तम नगर का रहने वाला बताया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि कमला मार्केट थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अजीत सिंह के साथ आनंद वर्मा ने 14 लाख की ठगी कर ली थी. आनंद ने अजीत के एक रिश्तेदार की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उससे सारे पैसे ले लिए थे. जब नौकरी नहीं लगी तो अजीत ने अपने रुपये मांगे. जब उसने रुपये वापस नहीं किए तो अजीत ने कमला मार्केट थाने में आनंद के खिलाफ शिकायत दे दी. इसके बाद रविवार को पूछताछ करने के बहाने आनंद को थाने बुला लिया गया, जहां खुद अजीत ने आनंद से पूछताछ की. आनंद ने जब रुपये जल्दी देने की बात की तो दोपहर बाद उसे छोड़ दिया गया, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया. वहीं सूत्रों की माने तो पूछताछ के बहाने थाने में आनंद के साथ जमकर मारपीट की गई, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया.

फिलहाल जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हेड कॉन्स्टेबल अजीत सिंह को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं. मेडिकल बोर्ड बनाकर आनंद के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से इसकी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि "रविवार दोपहर 3.20 बजे थाने के स्टाफ ने आनंद को तीसरी मंजिल की छत पर चढ़ते देखा था, जहां वह छत की रेलिंग से कूदकर वह छज्जे पर आ गया, तब वहां मौजूद स्टाफ ने उसके इरादे को भांपा तो उसे कूदने से मना किया. इससे पहले की कोई कुछ कर पाता आनंद ने नीचे छलांग लगा दी. फौरान उसे एलएनजेपी अस्प्ताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 4.15 बजे आनंद की मौत हो गई." घटना की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

संजय कुमार सेन ने बताया कि मौके से क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. मौके से पुलिस ने आनंद का मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया है. आनंद के साथ थाने में कोई ज्यादती तो नहीं हुई. इसकी पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Heinous Crime with Dog: दिल्ली में फिर हुई मानवता शर्मसार, इंद्रपुरी में कुत्ते के साथ घिनौनी वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.