ETV Bharat / state

Vehicle theft : राजधानी दिल्ली में रोजाना लग रहा वाहन चोरी का शतक

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 2:10 PM IST

देश की राजधानी में सड़कों पर होने वाले अपराधों के अलावा वाहन चोरी के आंकड़े (Vehicle theft figures) भी बेहद डराने वाले हैं. पुलिस आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में रोजाना 110 वाहनों की चोरी हो रही है.

दिल्ली के आंकड़े हैं बेहद डरावने
दिल्ली के आंकड़े हैं बेहद डरावने

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गाड़ियों की धड़ल्ले से चोरी हो रही है. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में रोजाना वाहन चोरी का शतक लग रहा है. इस साल मई महीने तक रोजाना औसतन 110 वाहनों की चोरी हो रही है. 1 जनवरी से लेकर 8 जून तक करीब 16000 वाहन चोरी के मामले सामने आए हैं, इनमें कार और बाइक दोनों शामिल हैं. वर्ष 2022 में यह आंकड़ा रोजाना औसतन 100, 2021 में 96 और 2020 में रोजाना औसतन 86 था.

10 लाख से कम कीमत वाली गाड़ियां चोरी: एक ऑटो मोबाइल एक्सपर्ट ने बताया कि जो गाड़ियां चोरी हो रही है उनमें ज्यादातर पुरानी है. उनकी कीमत 10 लाख रूपए से कम है. एक्सपर्ट ने बताया कि लग्जरी गाड़ियां भी ज्यादातर वही चोरी हो रही है, जो जायदा पुरानी है. उन्होंने बताया कि आजकल मीडियम रेंज की गाड़ियों में भी अच्छे सेफ्टी फीचर होते हैं. आज कनेक्टेड फीचर वाली गाड़ियां आ रही है, जो आपके मोबाइल से कनेक्ट रहती है. चोरी होने पर आप उन्हें अपने मोबाइल के जरिए ऑन ऑफ कर सकते हैं. इन्हें लोकेट भी कर सकते हैं.

सुरक्षित जगह वाहनों की पार्किंग जरूरी: दिल्ली पुलिस के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) में लंबे समय तक काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर गाड़ियों की चोरी इसलिए होती है, क्योंकि वे सुरक्षित जगह पर पार्क नहीं होती है. पार्किंग की समस्या के कारण लोग अपनी घरों से दूर गाड़ी लगाते हैं. उनका कहना है कि मुख्य मार्गों, सुनसान इलाके या पार्कों के आसपास खड़ी गाड़ियों का चोरी होने का खतरा अधिक रहता है.

मैकेनिक बनकर टूल किट लेकर आते हैं चोर: पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिन में भी वाहन चोर गाड़ियों को चोरी करते हैं. यह चोर गाड़ियों की एसेसरीज जैसे बैटरी और पहिए दिन में चोरी करते हैं. इसके लिए वे पूरी टूल किट लेकर आते हैं. इससे चोरी के दौरान यदि कोई व्यक्ति उन्हें देखता भी है तो वह समझता है कि कार मालिक रिपेयरिंग के लिए मैकेनिक बुलाया है. कार मालिक को जब तक इसकी जानकारी होती है तब वह अपना काम करके निकल चुका होता है.

ये भी पढ़ें: रोहिणीः मंदिर में रखी मूर्ति और दान पात्र पर चोरों ने किया हाथ साफ

वाहन पार्किंग के दौरान बरतें सावधानी: दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि वाहन पार्किंग करते समय कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है. गाड़ी हमेशा ऐसी जगह पार्क करना चाहिए, जहां से आप बीच-बीच में उस पर नजर भी रख सकें. कार पार करते समय गियर लॉक और उसके पहिए में व्हील लॉक जरूर लगाना चाहिए. इसके आलावे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में गाड़ी पार्क करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: सिविल लाइंस इलाके में कार का शीशा तोड़ कैश चोरी

Last Updated : Jun 9, 2023, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.