ETV Bharat / state

Kanwar Yatra 2023: भोले के भक्त कावड़ियों के लिए शिविर तैयार, मेडिकल से लेकर खाने-पीने तक की है सुविधा

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 8:14 PM IST

दिल्ली के अक्षरधाम में कावड़ियों के लिए तीन शिविर लगाए हैं, जिनमें से प्रत्येक शिविर में 400 से 500 कावड़ियों के ठहरने की व्यवस्था है. इन शिविरों में कावड़ियों के लिए खाने-पीने से लेकर सोने तक की अच्छी व्यवस्था है. कावड़ सेवा समिति का अनुमान है कि आने वाले दिनों में यहां शिव भक्तों की भीड़ बढ़ेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली के अक्षरधाम में लगाए गए कांवड़ कैंप

नई दिल्ली: भगवान शंकर की आस्था का पवित्र माह सावन शुरू हो चुका है. इस माह में गंगाजल लाने का बड़ा महत्व है. गंगाजल को शिवभक्त कावड़िए और उनके परिवार के लोग सावन की शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चढ़ाते (जलाभिषेक) हैं. इसके साथ ही सावन के सोमवार को भी गंगाजल चढ़ाया जाता है. दिल्ली में अधिकतर लोग हरिद्वार से जल लेकर आते हैं. इसके अलावा दिल्ली के आसपास नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, पिलखुआ, फरीदाबाद, गुरूग्राम, सोनीपत के लिए भी कावड़िए हरिद्वार से जल लेकर आते हैं. कांवडियों की सेवा के लिए दिल्ली सरकार ने हर साल की तरह इस साल भी बड़ी संख्या में शिविर लगाए हैं.

400 से 500 कावड़ियों के ठहरने की व्यवस्था: शिव भक्तों की सेवा के लिए शिविर तैयार हैं. इन शिविरों में कावड़ियों के विश्राम करने नहाने, खाने और कावड़ को पकड़ने व स्टैंड पर रखने की भी व्यवस्था की गई है. दिल्ली सरकार इन शिविरों को चलाने के लिए कावड़ सेवा समिति और नजदीकी गांव की भी मदद ले रही है. इन शिविरों में से कुछ शिविर अक्षरधाम के पास भी लगाए गए हैं. यहां पर 200-200 मीटर की दूरी पर तीन शिविर लगाए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक शिविर में 400 से 500 कावड़ियों के ठहरने की व्यवस्था है.

मेडिकल से लेकर खाने पीने तक की सुविधा: इन शिविरों को समसपुर गांव, पांडव नगर और पटपड़गंज गांव के लोग चला रहे हैं. यह तीनों शिविर एनएच-9 पर स्थित हैं. इनके अलावा सराय काले खां से लेकर गाजीपुर बॉर्डर तक एनएच-9 पर कुल छह शिविर लगाए गए हैं. इनमें गाजीपुर गांव और खिचड़ीपुर के पास भी दो शिविर शामिल हैं. इन शिविरों में भी गांव के 15 से 20 लोग सेवा दे रहे हैं. यह लोग कावड़ियों की कावड़ को पकड़ने के साथ ही उनको खाना खिलाने और दवाई दिलाने का भी काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2023: कांवरियों के लिए दिल्ली सरकार कर रही विशेष इंतजाम, लगाए जा रहे 200 कांवड़ शिविर

कावड़ियों के सोने के लिए बिछाए गए गद्दे: शिविरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिविल डिफेंस वालंटियर उठा रहे हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविरों में एक-एक मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गई है. शिविर के अंदर पूजा करने के लिए शिवलिंग व भगवान शंकर की तस्वीर व फूलों की भी व्यवस्था की गई है. शिविरों को गुब्बारों और फूल मालाओं से भव्य तरीके से सजाया गया है. इनमें कावड़ियों के सोने के लिए गद्दे बिछाए गए हैं.

भीड़ बढ़ने की उम्मीद: समसपुर गांव कावड़ सेवा समिति के उपाध्यक्ष पवन चौहान ने बताया हमारे गांव के लोग 22 वर्षों से शिविर में सेवा देते आ रहे हैं. शिविर में खाने-पीने से लेकर के हर तरह की व्यवस्था गांव के लोग करते हैं. इसमें कुछ समाजसेवियों और सरकार की तरफ से भी मदद की जाती है. शिविर में सेवा के लिए दान देने वाले व्यक्ति का आईडी प्रूफ भी लिया जाता है. बिना आईडी प्रूफ के किसी से दान नहीं लिया जाता है. अभी जो लोग तीन-चार दिन पहले हरिद्वार से जल लेकर चले हैं वही लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं. एक-दो दिन में यहां अधिक संख्या में शिव भक्तों का पहुंचना शुरू हो जाएगा और शिविर में भीड़ बढ़ने लगेगी.

इसे भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2023: दिल्ली पुलिस ने कावड़ यात्रा को लेकर किए सभी इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.