ETV Bharat / state

जामा मस्जिद के इमाम बुखारी ने की लोगों से अपील, लोग सामाजिक दूरी बरतें और मास्क लगाएं

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 12:35 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 7:32 AM IST

दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने दिल्ली की जनता से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. दिल्ली और अन्य राज्यों में हालात ये हैं कि लोग कोरोना वायरस से बड़ी संख्या में मर रहे हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी ने की लोगों से अपील
जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी ने की लोगों से अपील

नई दिल्ली: दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम सैय्यद अहमद बुखारी ने दिल्ली की जनता से कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. दिल्ली और अन्य राज्यों में हालात ये हैं कि लोग कोरोना वायरस से बड़ी संख्या में मर रहे हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

जामा मस्जिद के इमाम बुखारी की अपील

कोरोना वायरस को संजीदगी से नहीं ले रहे लोग

इमाम बुखारी ने कहा कि अगर दिल्ली की बात करूं तो यहां के कब्रिस्तानों में शव ज्यादा हैं और कबर खोदने वाले कर्मचारी कम हैं. अकसर लोग कोरोना वायरस की संजीदगी के साथ नहीं ले रहे हैं. इस बार जो वायरस फैल रहा है वो बहुत ज्यादा खतरनाक है. पहले सिर्फ बुजुर्ग ही इस वायरस से संक्रमित हो रहे थे लेकिन अब युवा और महिलाएं भी इसकी चपेट में आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 7 लाख से पार सक्रिय कोरोना संक्रमित, 24 घण्टे में 81 मौत

सामाजिक दूरी का ख्याल रखें लोग

उन्होंने कहा कि मेरे पास कोरोना से मरने वाले लोगों की खबरें पहुंच रही हैं और आप लोग भी मीडिया के माध्यम से ये खबरें सुन रहे होंगे. इसलिए मैं आप सभी से अपील करूंगा कि सामाजिक दूरी का ख्याल रखना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें- नोएडा: अंतिम संस्कार के लिए 24 घंटे बाद मिली जगह, पूरा परिवार संक्रमित

घरों में ही तरावीह अदा करें लोग
अहमद बुखारी ने कहा कि नमाज के दौरान दूरी बनाना जरूरी है और मास्क का इस्तेमाल भी लाजमी है. एक एक्सपर्ट ने मुझे बताया है कि मास्क बड़ी हद तक हमें इस वायरस से बचा सकता है लेकिन लोग इसमें सुस्ती से काम ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज हमने जामा मस्जिद में फर्श को उठा दिया है और स्टीकर लगाए गए हैं ताकि लोग दूरी के साथ नमाज अदा करें. मैं दूसरी मस्जिद के जिम्मेदारों से भी अपील करता हूं कि वो भी फर्श उठा दें ताकि सामाजिक दूरी का पालन किया जा सके. मेरा मानना है कि लोग कम संख्या में ही नमाज अदा करें. लोग अपने ही घरों में तरावीह अदा करें.

Last Updated :Apr 14, 2021, 7:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.