ETV Bharat / state

New Courses In IGNOU: MSc में शुरू किए 4 नए कोर्स, जानिए क्या है योग्यता, फीस और आवेदन की अंतिम तिथि

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 2:08 PM IST

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी MSc में चार नए कोर्सेज शुरू करने जा रहा है. छात्र जुलाई सत्र से ऑनलाइन पंजीकरण कर कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है.

MSc में शुरू किए चार नए कोर्स
MSc में शुरू किए चार नए कोर्स

नई दिल्लीः इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने एमएससी में चार नए कोर्सेज शुरू किए हैं. इन कोर्सेज का उद्देश्य छात्रों को कम खर्च पर रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराना है. इग्नू कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने बताया कि अभी तक एमएससी के कोर्सेज रेगुलर ही होते थे. पहली बार ये कोर्स आनलाइन माध्यम में शुरू किया गया हैं.

इससे उन छात्रों को फायदा मिलेगा जो रेगुलर कोर्सेज की ज्यादा फीस देने में सक्षम नहीं हैं. इसके अलावा बहुत से ऐसे भी छात्र होते हैं, जो अपनी नौकरी या अन्य वजहों से ग्रेजुएशन के बाद अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए ये कोर्स एक अच्छा विकल्प बनेगा. आनलाइन कोर्स होने की वजह से इनमें सीटों की कोई सीमा नहीं है. दाखिला लेने वाले छात्र इग्नू से प्राप्त स्टडी मैटेरियल और इग्नू के यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी पढ़ाई कर सकते हैं.

ये हैं चार नए कोर्सेज:

  1. एमएससी फिजिक्स (भौतिक विज्ञान)
  2. एमएससी एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स
  3. एमएससी ज्योग्राफी (भूगोल)
  4. एमएससी जियोइन्फॉर्मेटिक्स

आवेदन की अंतिम तिथिः इग्नू के जुलाई सत्र में दाखिले के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है. इन कोर्सेज में भी दाखिले के लिए यही अंतिम तिथि है. छात्र इग्नू की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन पंजीकरण कर इन कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं. इन सभी कोर्सेज में दाखिले के लिए अलग-अलग फीस और योग्यता रखी गई है. फीस के अतिरिक्त पंजीकरण और विकास शुल्क अलग से देय होगा. सभी कोर्सेज की अवधि दो वर्ष है और माध्यम अंग्रेजी है.

एमएससी फिजिक्सः इस कोर्स में दाखिले के लिए साइंस माध्यम से ग्रेजुएशन होना जरूरी है. इसके साथ ही फिजिक्स और मैथ में एक विषय के रूप में 32 क्रेडिट होना जरूरी है. इस कोर्स की फीस 14 हजार रुपये प्रतिवर्ष रखी गई है.

एमएससी ज्योग्राफी: इस कोर्स में दाखिले के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है. इस कोर्स की फीस 14 हजार रुपये प्रतिवर्ष रखी गई है.

एमएससी एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स: इस कोर्स में दाखिले के लिए बीए और बीएससी में स्टैटिस्टिक्स या मैथ का होना जरूरी है. इस कोर्स की फीस 15400 रुपये प्रति वर्ष रखी गई है.

एमएससी जियोइन्फॉर्मेटिक्स: इस कोर्स में दाखिले के लिए विज्ञान विषय में साइंस माध्यम से ग्रेजुएशन होना आवश्यक है. आर्किटेक्चर, प्लानिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट और एमए ज्योग्राफी वाले छात्र भी दाखिला ले सकते हैं. इस कोर्स की फीस 15700 रुपये प्रतिवर्ष रखी गई है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 81 साल के छात्र लाल सिंह गोधरा ने इग्नू से ली BA की डिग्री, PHD करने की है तमन्ना

ये भी पढ़ें: New Course In IGNOU: इग्नू ने लॉंच किया MA हिन्दू स्टडीज कोर्स, जानें कब से होगा एडमिशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.