ETV Bharat / state

अगर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार, तो सबसे पहले करें ये काम, वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं आप

author img

By

Published : May 25, 2023, 10:26 PM IST

दिल्ली के पेसिफिक मॉल स्थित कई स्पा सेंटर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का मामला सामने आया था. ऐसे में अगर आप मसाज कराने स्पा सेंटर जाते हैं और ऐसी कोई समस्या में नहीं चाहते तो इस खबर को जरूर पढ़ें.

Etv Bharat
Etv Bharat

डीसीपी विवेक यादव

नई दिल्ली/गाजियाबाद : अगर आप मसाज कराने स्पा सेंटर जाते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, पेसिफिक मॉल में पुलिस ने आठ ऐसे स्पा सेंटर्स का भंडाफोड़ किया है जो स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रहे थे. यहां बड़ी संख्या में देह व्यापार में लिप्त लोगों को हिरासत में लिया गया. लोगों की संख्या इतनी अधिक थी कि पुलिस को बस मंगवानी पड़ी. यहां से पुलिस ने करीब 60 महिलाएं और 39 पुरुषों को हिरासत में लिया था.

डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक यादव के मुताबिक यदि किसी भी स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधि चल रही है तो उसमें जाने से बचें. साथ ही तुरंत पूरे मामले की सूचना पुलिस को दें. ताकि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा सके. देह व्यापार में लिप्त लोगों के खिलाफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है. यदि आप किसी स्पा सेंटर में जाते हैं और वहां का स्टाफ आपको ऐसी सर्विसेज मुहैया कराने की बात करता है जो गैरकानूनी है. ऐसे स्पा सेंटर से तुरंत बाहर निकले और इसकी सूचना पुलिस को दें. वरना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़े: नोएडा: कब्र से निकालकर महिला का किया जा रहा पोस्टमार्टम, जानें क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक, सेंटर से रेस्क्यू की गई महिलाओं से पूछताछ के दौरान पता चला है कि इनमें से अधिकतर महिलाएं अपने आर्थिक समस्या, प्रबलोभन या किसी के दबाव के चलते इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त हुई. प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है आठों स्पा सेंटर ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचते थे. हालांकि, अभी पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है कि ग्राहकों से यहां पर कितने पैसे वसूले जाते थे और कहां-कहां से यहां ग्राहक पहुंचते थे.

इसे भी पढ़े: दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने वाले दो चोरों सहित एक नाबालिग को पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.