ETV Bharat / state

50 से ज्यादा वाहन चोरी करने वाला कुख्यात गिरफ्तार, 6 मामलों का खुलासा

author img

By

Published : Oct 23, 2022, 2:30 PM IST

50 से ज्यादा वाहन चोरी करने वाले कुख्यात को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने चोर की गिरफ्तारी से 6 मामलों का खुलासा का दावा किया है. इसके पास से आधे दर्जन स्कूटी और बाइक बरामद हुआ है.

Delhi Police arrested Vehicle thief
Delhi Police arrested Vehicle thief

नई दिल्ली: नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने दर्जनों वाहन चोरियों की वारदातों को अंजाम दे चुके एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार (Delhi Police arrested Vehicle thief) किया है, जिसकी पहचान, जावेद के रूप में हुई है. ये मोहन गार्डन के सैनिक एन्क्लेव इलाके का रहने वाला है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इसके कब्जे से आधे दर्जन स्कूटी-बाइक बरामद किए गए हैं. आरोपी 50 से भी ज्यादा वाहन चोरी और सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने नजफगढ़, मोहन गार्डन, उत्तम नगर, कीर्ति नगर और तिलक नगर थानों के कुल 6 मामलों का खुलासा करने में कामयाबी पाई है.

डीसीपी ने बताया कि हाल के दिनों में बढ़ी वाहन चोरियों की वारदातों को देखते हुए, एसीपी नजफगढ़ और एसएचओ अजय कुमार की देखरेख में एएसआई सुभाष सिंह, हेड कॉन्स्टेबल परमजीत, सुमित और अन्य की टीम का गठन कर इनमें शामिल आरोपियों की पकड़ के लिये लगाया गया था.

पुलिस टीम ने घटना स्थलों के आसपास के सीसीटीवी फूटेज की जांच कर गुप्त सूत्रों को सक्रिय किया, साथ ही लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच और उनसे पूछताछ में लगी हुई थी. इसी क्रम में नंगली सकरावती इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध के चोरी की स्कूटी से नजफगढ़ रोड से नंगली सकरावती गांव आने की सूचना मिली थी. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने एमसीडी प्राइमरी स्कूल के पास ट्रैप लगाया, जहां थोड़ी देर के बाद नजफगढ़ रोड की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध स्कूटी सवार पर उनकी नजर पड़ी. जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पहले से ही तैयार पुलिस की सतर्कता की वजह से कामयाब नहीं हो पाया.

स्कूटी के वेरिफिकेशन में नजफगढ़ थाना इलाके से चोरी का पता चला. जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से कई दुपहिया वाहनों के चोरी की बात स्वीकारी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 05 और दुपहिया वाहन, जिसमें 2 स्कूटी और 3 बाइक शामिल हैं, बरामद किया. इन मामलों में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.