ETV Bharat / state

Delhi Police: हाईवे पर ट्रक लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 6:42 PM IST

दिल्ली पुलिस ने ट्रक लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों हाईवे पर हरियाणा नंबर के भारी वाहनों को निशाना बनाते थे. वे अपनी कार से ट्रक को ओवरटेक करते थे और लूट लेते थे.

dfd
dfdf

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी जिला पुलिस टीम ने हाईवे पर ट्रक लूटने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि इनकी पहचान शमुद्दीन उर्फ शामू (59), कपिल (38) के रूप में हुई है. वहीं, तीसरा आरोपी आबाद (36) गाजियाबाद के लोनी इलाके का रहने वाला है. हाईवे गिरोह का सरगना शामुद्दीन है.

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने पिछले तीन-चार महीने में बाहरी उत्तरी जिले में हाईवे पर हुए हादसे के तीन मामलों को सुलझाया है. एसीपी यशपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर प्रतीक सक्सेना के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसने हाईवे लुटेरों के गिरोह को पकड़ने के लिए काम किया. हमारी टीम ने तकनीकी निगरानी की मदद ली और लगभग 1000 सीसीटीवी कैमरों की जांच की. जो अलीपुर, दिल्ली से घटनास्थल से शुरू होकर पंजाब के खनौरी तक लगभग 300 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. इसके बाद हाईवे रॉबर गैंग के सरगना को उसके सहयोगियों के साथ दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बैंक से पैसे निकाल कर बाहर आये व्यक्ति से लूट, आरोपी फरार

पुलिस ने बताया कि शमुद्दीन एक ड्राइवर के रूप में काम करता है. व्यापार में हुए नुकसान की भरपाई के लिए उसने अपने पूर्व चालकों आबाद, कपिल, इरशाद और शमशेर के साथ राजमार्ग डकैतियों की साजिश रची. गिरोह के सदस्य हरियाणा नंबर के भारी वाहनों को निशाना बनाते थे. वे अपनी कार से ट्रक को ओवरटेक करते था. ये लोग जयदातर उन ट्रकों को निशाना बनाते थे, जिनमें चालक अकेले होता था. एक ट्रक चालक को इन्होंने बांधकर फेंक दिया और उसकी गाड़ी लूट ली. लूट के बाद वे ट्रक के पुर्जों को कबाड़ बाजार में बेच देते थे.

यह भी पढ़ेंः Hand Granades Found in Delhi: 10 देसी हैंड ग्रेनेड मिलने के मामले में हुई आरोपी की पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.