ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने किया सेंट्रल दिल्ली का दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2023, 10:49 AM IST

दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन सेंट्रल दिल्ली के चमेलियन रोड स्थित टायर मार्केट का दौरा किया. इस दौरान लोक निर्माण विभाग, बीएसईएस, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड, डीयूएसआईबी, दिल्ली पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री और बल्लीमारान के विधायक इमरान हुसैन ने सेंट्रल दिल्ली के चमेलियन रोड, बाड़ा हिन्दू राव-टायर मार्केट एरिया का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), बीएसईएस, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली जल बोर्ड, डीयूएसआईबी, दिल्ली पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.

इस दौरान मंत्री इमरान हुसैन ने पाया कि क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है. उन्होंने बीएसईएस के सीनियर अधिकारियों को स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया और क्षेत्र में ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने के लिए अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बीएसईएस को अपनी दक्षता प्रबंधन और शिकायत निवारण प्रणाली में सुधार लाने के लिए भी कहा गया. इमरान हुसैन ने अधिकारियों से बारिश के मौसम को देखते हुए सड़कों पर कूड़ा-करकट का निपटान सुनिश्चित करने के लिए जल निकासी के रखरखाव का काम नियमित और प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा. जल निकासी के लिए बने नालों को जाली से ढकने के भी निर्देश दिए.

मंत्री ने एमसीडी के अधिकारियों को वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए नियमित आधार पर कचरे के निपटान और रुके हुए साप पानी को बाहर निकालने के भी निर्देश दिए. कुछ स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में पानी के कम प्रेशर होने की बात मंत्री इमरान हुसैन के समक्ष रखी. इस पर मंत्री ने निवासियों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की जलापूर्ति से संबंधित सभी शिकायतों का जल्द समाधान किया जाएगा. इसको देखते हुए मंत्री इमरान हुसैन ने जल बोर्ड के अधिकारियों को एरिया में बोरिंग की संभावनाओं का आकलन करने को कहा. मंत्री ने दिल्ली जल बोर्ड से नियमित आधार पर जलापूर्ति की स्थिति की निगरानी करने को कहा.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और संबंधित अधिकारी सड़क पर अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाएं ताकि क्षेत्र में जाम, सुरक्षा और अतिक्रमण की समस्या से लोगों को परेशानी न हो.

ये भी पढ़ेंः

  1. दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने किया आवासीय विद्यालय का दौरा
  2. दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन पहुंचे आईएनए जोर बाग कर्बला, जुलूस में हुए शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.