ETV Bharat / state

Najafgarh meat Shops: पार्षद की अनूठी पहल, मीट शॉप मालिकों से की मंगलवार को शॉप बंद रखने की अपील

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 8:10 PM IST

दिल्ली के नजफगढ़ के वार्ड नंबर 127 में स्थानीय निगम पार्षद अमित खड़खड़ी ने स्थानीय मीट शॉप मालिकों से मंगलवार को दुकानें बंद रखने की अपील की है.

मीट शॉप
मीट शॉप

पार्षद अमित खड़खड़ी की अनूठी पहल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ के अंतर्गत वार्ड क्रमांक-127 में स्थानीय निगम पार्षद अमित खड़खड़ी ने अनूठी पहल शुरू की है. इसके तहत उन्होंने ने स्थानीय मीट शॉप मालिकों से मंगलवार को दुकानें बंद रखने और साफ-सफाई रखने की अपील की है. पार्षद खड़खड़ी की इस अपील का सभी दुकानदारों ने समर्थन किया और मार्केट को स्वच्छ रखने का भरोसा दिया है.

पार्षद ने बताया कि नजफगढ़ में मशहूर कृष्ण मंदिर है, जिसमें हर दिन सैकड़ों लोग दर्शन-पूजन के लिए जाते हैं. रास्ते में मीट की शॉप और उसके कारण होने वाली गंदगी से उन्हें थोड़ी असहजता महसूस होती है. इस संबंध में लोगों ने मार्केट को साफ रखने के साथ कम से कम मंगलवार के दिन मीट शॉप को बंद रखने की मांग की. लोगों की इसी मांग को देखते हुए उन्होंने मीट शॉप मालिकों से मंगलवार के दिन शॉप को बंद रखने की अपील की.

पार्षद का कहना है कि मंगलवार को मार्केट की ज्यादातर दुकानें बंद रहती है, लेकिन कुछ मीट शॉप खुले रहते हैं. जिस पर उन्होंने दुकानदारों से बात कर कहा कि एक दिन सप्ताह में तो हर कोई रेस्ट लेता है, तो वो दिन मंगलवार को ही तय किया जाए और मीट की दुकानों को उसी दिन बंद रखा जाए. साथ ही मीट की दुकानों की वजह से बाहर गंदगी न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाए.

ये भी पढ़ें: Uniform Civil Code: दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने UCC पर विरोध का खंडन किया

दुकानदारों ने किया समर्थन: दुकानदारों ने पार्षद की इस पहल का समर्थन किया और उन्हें सफाई के साथ मंगलवार को दुकान बंद रखने का भरोसा दिया. एक दुकानदार ने बताया कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, वे जन-मानस की धार्मिक भावना के सम्मान में मंगलवार को दुकानें बंद रखेंगे और जाल वाले बॉक्स भी दुकान के अंदर ही रखेंगे. साथ ही मीट को काटने का काम भी दुकान के अंदर ही किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2023: कांवरियों के लिए दिल्ली सरकार कर रही विशेष इंतजाम, लगाए जा रहे 200 कांवड़ शिविर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.