ETV Bharat / state

Ghaziabad Mayor Election 2023: कांग्रेस ने ठोकी ताल, मेयर पद के लिए किया जीत का दावा

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 10:18 PM IST

वर्ष 1996 से गाजियाबाद नगर निगम की मेयर सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है. हालांकि इस बार कांटें की टक्कर रहने वाली है, जिससे चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है.

कांग्रेस नेता प्रदीप नरवाल
कांग्रेस नेता प्रदीप नरवाल

मेयर पद के लिए किया जीत का दावा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नगर निगम का चुनाव होने में करीब डेढ़ हफ्ते का वक्त बाकी है. ऐसे में सभी प्रत्याशी जनसमर्थन हासिल करने के लिए तमाम कवायद कर रहे हैं. जहां एक तरफ प्रत्याशी जनता के बीच जाकर जनसमर्थन हासिल करने की कवायद कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सभी पार्टियों के बड़े नेता गाजियाबाद आकर लोगों से अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता प्रदीप नरवाल शनिवार को गाजियाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी पुष्पा रावत के लिए लोगों से जनसमर्थन मांगा.

प्रदीप नरवाल ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोगों के बीच जा चुके हैं. यूपी के सभी नगर निकायों में कांग्रेस बहुत ही मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. जनता समझ चुकी है कि बीजेपी को हराने की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में हिम्मत नहीं है. ऐसे में कांग्रेस को जनता एक विकल्प के रूप में देख रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि 4 मई के बाद गाजियाबाद में कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव प्रचार के लिए आएंगे.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिलने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल, कहा- बलात्कारियों को बचा रही BJP

1996 से मेयर सीट पर बीजेपी का कब्जा: नरवाल ने दावा किया कि गाजियाबाद में कांग्रेस की स्थिति बहुत ज्यादा मजबूत है. पार्टी ने गाजियाबाद में इंटरनल सर्वे कराया है. इंटरनल सर्वे में पता चला है कि कांग्रेस प्रत्याशी गाजियाबाद में जीत दर्ज करेंगी. समाज को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस का मकसद देश में संविधान और भाईचारे को सुरक्षित रखना और बचाना है. हालांकि गाजियाबाद नगर निगम की मेयर सीट की सच्चाई कुछ अलग है. बता दें कि गाजियाबाद में वर्ष 1996 में नगर निगम का गठन हुआ था. उसी समय से गाजियाबाद नगर निगम की मेयर सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है. ऐसे में अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि आखिर कांग्रेस के दावों में कितनी सच्चाई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Scam: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.