ETV Bharat / state

पंजाब का आर्म्स सप्लायर दिल्ली में हथियारों के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 4:43 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक इंटरस्टेट आर्म्स सप्लायर को हथियारों की सप्लाई करते हुए पकड़ा है. आरोपी पंजाब से दिल्ली हथियार सप्लाई करने आया था और कैप्टन विक्रम बत्रा चौक पर दो संदिग्ध लोगों से बात कर रहा था, तभी पुलिस ने इसे दबोच लिया. इसके दो साथी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने इसके पास से दो बैग में, मैगजीन सहित नौ इंप्रोवाइज्ड पिस्टल बरामद की है. (Arms supplier of Punjab arrested with weapons in Delhi)

a
a

नई दिल्ली: आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के समय पुर बादली थाने की पुलिस टीम ने एक इंटरस्टेट आर्म्स सप्लायर (Interstate Arms Supplier) को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. आर्म्स सप्लायर हथियारों की खेप की डिलीवरी के लिए अपने दो साथियों से मिलने पहुंचा था. लेकिन इससे पहले कि वह अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता पुलिस ने उसे दबोच लिया. (Arms supplier arrested with arms in Delhi)

डीसीपी देवेश महाला ने मामले पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, जसविंदर उर्फ सौरभ के रूप में हुई है. ये पंजाब के मोगा का रहने वाला है. इसके पास से दो बैग में, मैगजीन सहित नौ इंप्रोवाइज्ड पिस्टल के अलावा नौ मैगजीन बरामद की गई है.

उन्होंने बताया कि कैप्टन विक्रम बत्रा चौक (मुकरबा चौक) पर पिकेट लगा कर चेकिंग कर रही एएसआई मुकेश कुमार और कॉन्स्टेबल जितेंद की टीम की नजर आजादपुर मंडी की तरफ से आये एक संदिग्ध शख्स पर पड़ी, जो कंधे पर दो बैग लेकर वहां पहुंच कर दो अन्य लोगों से मिला. शक के आधार पर पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की और बैग में रखे सामानों के बारे के पूछा, जिस पर वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस टीम ने उससे बैग की तलाशी लेने की बात कही, जिस पर तीनों भागने लगे. लेकिन सतर्क पुलिस ने बैग सहित वहां पहुंचे संदिग्ध को दबोच लिया. बैग की तलाशी में मैगजीन सहित नौ इंप्रोवाइज्ड पिस्टल के अलावा नौ मैगजीन बरामद किया गया, जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में व्यक्ति की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पूछताछ में उसने अपने सहयोगियों अजय और प्रियांशु के नाम का खुलासा किया, जो मौके से भागने में कामयाब हो गए. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है और इसके साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हथियारों की खेप कहां से लेकर आया था और आगे ये किसे डिलीवर करने वाला था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.