ETV Bharat / state

अखिल भारतीय शिक्षक वार्षिक सम्मेलन का आयोजन, केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल और फग्गन सिंह पहुंचे

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 3:27 PM IST

शिक्षक कल्याण फाउंडेशन के द्वारा अखिल भारतीय शिक्षक वार्षिक सम्मेलन 2022 (All India Teachers Annual Conference 2022) का आयोजन किया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे. उन्होंने विभिन्न प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

अखिल भारतीय शिक्षक वार्षिक सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्रियों ने की शिरकत.

नई दिल्लीः दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में जन सेवा समिति और शिक्षक कल्याण फाउंडेशन की तरफ से अखिल भारतीय शिक्षक वार्षिक सम्मेलन 2022 (All India Teachers Annual Conference 2022) का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते थे. कार्यक्रम में दोनों ही मंत्रियों ने वक्ता के रूप में शामिल हुए और वहां मौजूद लोगों के सामने अपनी बातें रखीं. उन्होंने शिक्षा का महत्व बताया और कहा कि कैसे आज भारत सरकार लोगों को शिक्षा के महत्व को लेकर जागरूक कर रही है.

इसी क्रम में अखिल भारतीय शिक्षक वार्षिक सम्मेलन 2022 में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को अवार्ड दिए गए, जिनमें टीचर एक्सीलेंस अवार्ड, अंत्योदय सम्मान अवार्ड, एक्सीलेंस अवार्ड ऑफ एजुकेशन, चिल्ड्रन ग्लोरी अवार्ड, सोशल जस्टिस अवार्ड और समाज के लिए अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को यह अवार्ड दिए गए, जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे. जनसेवा समिति के संस्थापक सदस्य सूरजभान चौहान और शिक्षक कल्याण फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम को आयोजित किया गया.

केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि जो सपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था, उस सपने को हमारी सरकार साकार कर रही है. अंत्योदय योजना हमारी सरकार की एक बड़ी योजना थी और यह सफल हुई. 80 करोड़ लोगों को हमने इस योजना के तहत मुफ्त राशन दिया और सरकार राशन को घर-घर तक लोगों को पहुंचा रही है. सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है. केंद्र की मोदी सरकार ने समाज के गरीब जनता के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं. हर एक योजना का घर-घर तक लाभ पहुंच रहा है और आज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को सम्मान किया गया.

जन सेवा समिति के संस्थापक सदस्य सूरजभान चौहान ने बताया कि आज उन्हें खुशी है कि अखिल भारतीय शिक्षा विभाग सम्मेलन 2022 का आयोजन कमानी ऑडिटोरियम में किया गया है. उनके साथ शिक्षक कल्याण फाउंडेशन ने भी इसमें अहम जिम्मेदारी निभाई है और सबसे बड़ी बात है कि आज भारत सरकार के दो मंत्री, जिनमें प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जो कानून राज्यमंत्री हैं और फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय ग्रामीण विकास इस्पात राज्यमंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत की, उन्होंने अपने हाथों से अलग-अलग कैटेगरी में समाज के लिए समाज के उत्थान के लिए कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.